Hindi NewsBihar NewsNawada NewsComprehensive Security Arrangements in Nawada for Ram Navami Celebrations

रैफ समेत दो हजार सशस्त्र पुलिसबल के साये में मनेगी रामनवमी

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिले भर में करीब दो हजार पुलिसबल विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 6 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
रैफ समेत दो हजार सशस्त्र पुलिसबल के साये में मनेगी रामनवमी

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिले भर में करीब दो हजार पुलिसबल विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इनमें सीआरपीएफ की रैफ व बी-सैप की एक-एक कम्पनियां शामिल हैं। इनमें करीब 450 पुलिस अफसर व 1550 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सुरक्षा में स्वॉट बलों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। सुरक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। यह 24 घंटे कार्यरत रहेगी। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि रामनवमी के मौके पर सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किये गये हैं। डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। 479 डीजे संचालकों को बांड डाउन किया गया है। वहीं विधि व्यवस्था में खलल पैदा करने की आंशका को लेकर जिले में 14 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। इनमें से करीब 7500 लोगों को बांड डाउन किया गया है। होटलों व लॉज करायी जा रही जांच सुरक्षा को लेकर शहर के विभिन्न होटलों व लॉज की जांच करायी जा रही है। नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित होटलों व लॉज की सघनता से तलाशी ली जा रही है। विजिटिंग रजिस्टर की बारीकी से जांच की जा रही है और संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं बाहर से शहर में आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत शहर के विभिन्न जगहों व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया सेल को अलर्ट किया गया है। एसपी के अधिनस्थ कार्यरत पुलिस सोशल मीडिया एक्टिव मोड में है और लगातार वाट्सएप, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। ------------------- फ्लैग मार्च कर लोगों को दिया शांति का संदेश नवादा। नवादा के डीएम रविप्रकाश व एसपी अभिनव धीमान के संयुक्त नेतृत्व में शहर भर में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। सीआरपीएफ की रैफ बटालियन व जिला पुलिस बल के जवानों के साथ अधिकारियों की टीम नवादा कलेक्ट्रेट से निकलकर खुरी नदी पुल होते हुए रजौली बस स्टैंड से मस्तानगंज पहुंचा। वहां से फ्लैग मार्च सद्भावना चौक व भदौनी होते हुए संकट मोचन पहुंचा और वापस कलेक्ट्रेट लौट आया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को रामनवमी के मौके पर शांति व सद्भाव बनाये रखने का संदेश दिया और शांतिर्पूण माहौल में रामनवमी मनाने की लोगों से अपील की। साथ ही अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों को सावधान किया और किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। फ्लैग मार्च में नवादा के एडीएम चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी मुख्यालय इमरान परवेज, एसडीओ अखिलेश कुमार, सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार, सीओ विकेश कुमार, सीआई पंकज कुमार झा व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें