मार्केट में जल्द होगी टाटा के इस धांसू SUV की एंट्री, साथ में इसका इलेक्ट्रिक अवतार भी आएगा नजर; जान लीजिए पूरी डिटेल्स
टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा के ICE और इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पहले टाटा सिएरा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च होगा।

टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा के ICE और इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, पहले टाटा सिएरा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च होगा। इसके बाद कंपनी इसके ICE वर्जन को लॉन्च करेगी। बता दें कि टाटा सिएरा को जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। आइए जानते हैं टाटा सिएरा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा होगा कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा सिएरा में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 168bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। टाटा सिएरा का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी से होगा। इसके अलावा, जल्द ही कंपनी टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी लॉन्च करेगी। हालांकि, टाटा सिएरा EV के पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी उपलब्ध नहीं है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Harrier EV
₹ 22 - 25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD eMAX 7
₹ 26.9 - 29.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू होंगे एसयूवी के फीचर्स
टाटा सिएरा के डिजाइन की बात करें तो एसयूवी में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल, 19-इंच का अलॉय व्हील और एंड-टू-एंड टेल लाइट स्ट्रिप दी जाएगी। जबकि एसयूवी के केबिन में ग्राहकों को फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मॉडर्न स्टीयरिंग व्हील के अलावा होरिजेंटल डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।