अंकल प्लीज हेलमेट लगाकर चलिए... जा सकती है आपकी जान
नवादा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। गांधी इंटर स्कूल के छात्रों ने शहर की सड़कों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व लोगों को दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नये प्रयोग के तहत नवादा की ट्रैफिक पुलिस स्कूली बच्चों के साथ शनिवार को शहर की सड़कों पर उतरी। गांधी इंटर स्कूल के एनसीसी केडेट्स, स्काउट एंड गाइड व 25 स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ट्रैफिक पुलिस ने दो घंटे तक शहर की सड़कों पर उतरकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने शहर के सद्भावना चौक व प्रजातंत्र चौक पर दो घंटे तक दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक दोपहर में पसीना बहाया। बच्चों ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये वाहनों का परिचालन कर रहे चालकों को रोककर कहा, अंकल हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न सिर्फ आपको यातायात नियमों के उल्लंघन से बचायेगा बल्कि आपकी जान पर आने वाले खतरों से भी समय पर आपको बचाएगा। ट्रैफिक एसएचओ निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएसआई मनीष कुमार के अलावा यातायात थाने के कई पुलिसकर्मियों ने अभियान में भाग लिया। यातायात नियमों की दी गयी जानकारी इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व बच्चों ने संयुक्त रूप से गलत दिशा में वाहनों का परिचालन कर रहे चालकों को रोका और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि उनके गलत दिशा में परिचालन से न सिर्फ उनकी जान जा सकती है बल्कि सामने से आ रहे वाहनों पर सवार कई निर्दोष लोग भी मौत के मुंह में समा सकते हैं। प्रजातंत्र चौक व सद्भावना चौक पर अवैध रूप से पार्किंग में लगाये गये वाहनों के चालकों को भी बच्चों ने खूब सुनाया और कहा कि उनकी छोटी सी गलती से लोग घंटों तक जाम के शिकार होते हैं। जाम में फंसकर मरीजों की असमय ही जान चली जाती है। एंबुलेंस से लेकर कई आवश्यक सेवा वाले वाहन जाम में फंसे रहते हैं। हर माह 25 की जा रही है जान एसएचओ निलेश ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार नवादा एसपी के निर्देश पर पर स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट एंड गाइड के साथ नवादा की सड़कों पर वाहनों की जांच व जागरूकता का अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य छोटी सी चूक व लापरवाही से हर माह जिले में हो रही 25 मौतों को रोकना व लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना है। यह अभियान शहर की सड़कों पर लगातार चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।