नवादा शहर में आठ को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी परवान पर
नवादा में राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता रविवार को शोभायात्रा निकालेंगे। नवादा शहर में यह शोभायात्रा 08 अप्रैल को आयोजित की...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी में जिले भर में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भारी उत्साह से जुटे हैं। शहर के विभिन्न मोहल्लों से शोभायात्रा निकलेगी और फिर एक सामूहिक स्वरूप में शहर परिभ्रमण करेगी। यूं तो जिले भर में रविवार को रामनवमी मनायी जाएगी और छिटपुट जगहों पर रविवार अथवा सोमवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी लेकिन नवादा शहर में मंगलवार 08 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता समेत रामनवमी पूजा शोभायात्रा के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि रामनवमी पूजा 06 अप्रैल रविवार को पूरे देश में मनाई जाएगी जबकि रामनवमी को लेकर नवादा नगर में शोभायात्रा रविवार 08 अप्रैल को निकाली जाएगी। शोभायात्रा को सफल बनाने में जिला मंत्री सुबोध लाल, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक अनीश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, साहेब कोठी मंदिर के अध्यक्ष संजय भगत, अवध बिहारी प्रसाद, साकेत रावत, विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री वरुण सिन्हा, विजय प्रसाद गुप्ता समेत तमाम रामभक्त जुटे हैं। आयोजकों ने दावा किया कि मंगलवार को एक अलौकिक नजारा रहने की उम्मीद है। शोभायात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न मोहल्लों के घरों की छतों पर से पुष्पवर्षा करने भी तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।