Hindi Newsगुजरात न्यूज़congress pawan khera claims farewell of Bhupendra patel government from Gujarat

गुजरात से जाने वाली है भूपेंद्र सरकार! कांग्रेस नेता ने कौन सा नया दावा कर दिया?

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने आज नया दावा किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भविष्य में बहुत कुछ बदलने वाला है और इसमें गुजरात की भूपेंद्र सरकार भी शामिल है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादSun, 6 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात से जाने वाली है भूपेंद्र सरकार! कांग्रेस नेता ने कौन सा नया दावा कर दिया?

आगामी 8-9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का सम्मेलन होने वाला है। इसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता भी जुटेंगे। उससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने आज नया दावा किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भविष्य में बहुत कुछ बदलने वाला है और इसमें गुजरात की भूपेंद्र सरकार भी शामिल है।

मीडिया से बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा कि भविष्य में बहुत कुछ बदलेगा,जिसमें गुजरात में सरकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत कुछ बदलेगा, मौसम बदलेगा, फिजा बदलेगी और सरकार भी बदलेगी। बता दें कि गुजरात में बीते 27 सालों से बीजेपी का शासन है और कांग्रेस इस बार कोई मौका चूकना नहीं चाहती। बता दें कि गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे।

पहले नरेंद्र मोदी के हाथों में 2014 तक गुजरात की कमान थी,देश का प्रधानमंत्री बनते ही उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा। उनकी जगह आनंदी बेन पटेल ने ली जो इस वक्त यूपी की राज्यपाल हैं। आनंदी बेन पटेल के बाद विजय रुपाणी और अब भूपेंद्र पटेल के हाथों में प्रदेश की सत्ता है। सरकार के कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने दो बार सीएम भी बदले जिसका फायदा उन्हों विधानसभा चुनाव में मिली थी। 182 विधानसभा सीटों में भाजपा को 156 और कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली थीं। इस लिहाज से भी कांग्रेस के लिए अगले दो साल चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें