Celebration of Nature Festival Sarhul in Banari Village with Procession and Cultural Performances बनारी में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCelebration of Nature Festival Sarhul in Banari Village with Procession and Cultural Performances

बनारी में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल

विशुनपुर के बनारी गांव में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कल्याण मंत्री की धर्मपत्नी ने समाज को संबोधित करते हुए संस्कृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 29 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
बनारी में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल

विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बनारी गांव में प्रकृति पर्व सरहुल सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। गोरा टोली सरना स्थल पर स्थानीय बैग पाहन और पूजार के नेतृत्व में मां सरना की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। पूजा के बाद सरना स्थल से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों खोडहा के लोग ढोल नगाड़े और नृत्य के साथ शामिल हुए।शोभायात्रा का नेतृत्व सरल पूजा समिति बनारी और चटकपुर द्वारा किया गया और यह यात्रा बनारी चेकनाका, दुर्गा मंदिर चौक, दक्षिणी कोयल नदी से होते हुए लुरकुड़िया स्कूल चटकपुर पहुंची, जहां यह सभा में बदल गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा की धर्मपत्नी ललिता लिंडा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सरना समाज प्रकृति का पूजक है और हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों के दौरान शराब का सेवन न करें और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहकर अपने धर्म और संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है। मौके पर बालेश्वर उरांव, विजय उरांव, बसनु उरांव, अभय उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।