Tribute Ceremony Held for Pope Francis at St Anna Church संत अन्‍ना महागिरजाघर में पोप फ्रांसिस को दी गई श्रद्धांजलि, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTribute Ceremony Held for Pope Francis at St Anna Church

संत अन्‍ना महागिरजाघर में पोप फ्रांसिस को दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा में संत अन्‍ना महागिरजाघर में पोप फ्रांसिस के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विधायक भूषण बाड़ा और अन्य उपस्थित लोगों ने दिवंगत पोप को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा कि पोप का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 29 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
संत अन्‍ना महागिरजाघर में पोप फ्रांसिस को दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्‍ना महागिरजाघर में पोप फ्रांसिस के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर फा फबियन डुंगडुंग, फ़ा जॉन, फ़ा प्रदीप, फ़ा पीटर, फ़ा सुनील, फ़ा फ़ेडरिक, फ़ा संजय लकड़ा सहित दर्जनों पुरोहितों ने पॉप के चित्र पर पुष्‍प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा सहित हजारों मसीही धर्मवालंबियों ने उपस्थित होकर दिवंगत पोप के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि दिवंगत पोप फ्रांसिस ने पूरी दुनिया में प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। उनका जीवन सेवा और करुणा का एक अनुपम उदाहरण रहा। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने का जो संदेश दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज उनके विचारों को अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक ने कहा कि पोप ने न केवल कैथोलिक समुदाय बल्कि समूची मानवता के लिए कार्य किया। उनके प्रयासों से धार्मिक सहिष्णुता, गरीबी उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर वैश्विक स्तर पर जागरूकता आई। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पोप के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।