अब 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350, कीमत ₹1.50 लाख; जानिए पूरी डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में 2025 हंटर 350 लॉन्च की है। बता दें कि नई बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। यानी कि अब ग्राहकों को बाइक के तीन वैरिएंट में कुल छह कलर ऑप्शन मिलेंगे।

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में 2025 हंटर 350 लॉन्च की है। बता दें कि नई बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। यानी कि अब ग्राहकों को बाइक के तीन वैरिएंट में कुल छह कलर ऑप्शन मिलेंगे। नई हंटर 350 तीन वैरिएंट रेट्रो, डैपर और रेबेल में उपलब्ध है। वहीं, तीन नई पेंट स्कीम रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड के अलावा मौजूदा फैक्ट्री ब्लैक, डैपर ग्रे और रेबेल ब्लू भी मौजूद है। भारतीय मार्केट में नई हंटर 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.82 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Bullet 350
₹ 1.74 - 2.18 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jawa 350
₹ 1.99 - 2.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jawa 42
₹ 1.73 - 1.98 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Ronin
₹ 1.38 - 1.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

QJ Motor SRC 250
₹ 1.49 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी बदल गई है बाइक
दूसरी ओर नए कलर ऑप्शन के अलावा हंटर 350 में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट भी मिले हैं। इनमें डैपर और रेबेल वेरिएंट पर एक एलईडी हेडलैंप और ट्रिपर नेविगेशन पॉड और एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एक असिस्ट और स्लिपर क्लच और लीनियर प्रोग्रेसिव रियर स्प्रिंग्स के साथ एक रिफ्रेश्ड सस्पेंशन सेटअप मिलता है।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई हंटर 350 में 349cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.2bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बेस मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन डैपर और रेबेल ट्रिम्स की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1.77 लाख रुपये और 1.82 लाख रुपये हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।