आकाशवाणी परिसर में आयोजित हुई गेटमीटिंग
Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रसार भारती इंजीनियरिंग कर्मचारी संघ ने आकाशवाणी परिसर में गेटमीटिंग आयोजित की। बैठक में कर्मचारियों की लंबित सेवा-संबंधी शिकायतों पर चर्चा की गई, जिसमें मनमानी कट-ऑफ तिथि को निरस्त करने,...

गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रसार भारती इंजीनियरिंग कर्मचारी संघ के आवाहन पर सोमवार को आकाशवाणी परिसर में आकाशवाणी और दूरदर्शन के समस्त इंजीनियरिंग और कार्यक्रम अनुभाग के कर्मचारियों की ओर से लंचऑवर में गेटमीटिंग आयोजित की गई।
यह गेटमीटिंग प्रसार भारती कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित सेवा-संबंधी शिकायतों और उनके निवारण पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई। बैठक में 5 अक्टूबर 2007 की मनमानी और भेदभावपूर्ण कट-ऑफ तिथि को निरस्त करना, मृत कर्मचारियों के परिवारों के लिए पारिवारिक पेंशन अधिकारों की बहाली, इंजीनियरिंग कर्मचारियों की पदोन्नति, सभी कर्मचारियों के लिए सीजीएचएस और चिकित्सा सुविधाओं की बहाली आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। यह जानकारी प्रदेश सचिव केंद्रीय कार्यकारी समिति ने अजीत कुमार राय दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।