साल खत्म भी नहीं हुआ और इस कंपनी ने बेच डाले 4 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर; ये TVS, बजाज या एथर नहीं
- साल 2024 ईवी इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा है। खासकर, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिली है। देश में ओला इलेक्ट्रिक का एकतरफा दबदबा देखने को मिला है।
साल 2024 ईवी इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा है। खासकर, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिली है। पहले जहां देश में ओला इलेक्ट्रिक का एकतरफा दबदबा देखने को मिलता था, तो अब इस सेगमेंट में TVS आईक्यूब और बजाज चेतक ईवी ने तगड़ी ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि, हर साल की तरह इस साल भी ओला ही सेगमेंट में नंबर-1 रही। कंपनी ने इस एक कैलेंडर ईयर 4 लाख यूनिट की रिटेल सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में कंपनी इस शानदार मुकाम को हासिल करने वाली देश की पहली ईवी कंपनी बन गई है।
15 दिसंबर, 2024 तक के लेटेस्ट व्हीकल डेटा के मुताबिक, ओला ने कुल 4,00,099 यूनिट की बिक्री की है। कंपनी ने 9 सितंबर को वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर 3 लाख यूनिट सेल्स की उपलब्धि हासिल की है। 1 जनवरी से 14 दिसंबर 2024 के बीच कंपनी ने 4,00,099 यूनिट, CY2023 की सेल्स की तुलना में 50% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने इस साल एक्स्ट्रा 1,32,371 यूनिट बेची हैं। बता दें कि भारतीय ईवी मार्केट में एंट्री के बाद से ओला इलेक्ट्रिक ने 775,000 यूनिट की रिटेल सेल्स के आंकड़े को पार कर लिया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंOla Electric Gig
₹ 39,999 - 49,999
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ola Electric Roadster
₹ 74,999 - 2.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ola Electric S1 Z
₹ 59,999 - 64,999
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
दिसंबर 2021 में सेल्स शुरू करने वाली कंपनी के लिए रिटेल सेल्स दिसंबर 2024 की पहली छमाही तक 777,118 यूनिट है, जो भारत में किसी भी e2W OEM के लिए सबसे बड़ी है। दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 के मिड तक देश में बेचे गए 2.62 मिलियन (2,627,889 यूनिट) इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में से ओला की बाजार हिस्सेदारी 30% है। वाहन डेटा से पता चलता है कि ओला ने अपनी सेल्स के पहले 12 महीनों में CY2022 में 109,401 यूनिट बेचीं। यह एथर एनर्जी की सेल्स से 51,808 यूनिट ज्यादा थी। जो उस समय नंबर-2 OEM थी।
दिसंबर 2021 में सेल्स शुरू करने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2024 की पहली छमाही तक 777,118 यूनिट बेची हैं, जो भारत में किसी भी e2W OEM के लिए सबसे बड़ी सेल्स भी है। CY2023 में ओला ने 267,378 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल 144% की शानदार वृद्धि है, जिसने इसे अपने तत्काल कॉम्पटीटर TVS मोटर कंपनी पर 100,799 यूनिट की बड़ी बढ़त दिलाई, जिसने 166,579 आईक्यूब बेचीं। अब, इस साल में जनवरी से 14 दिसंबर तक 400,099 यूनिट के साथ ओला ने अपनी CY2023 की बिक्री की तुलना में 50% की ग्रोथ दर्ज की है, जिसने इस साल अब तक 132,371 एक्स्ट्रा यूनिच बेची हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।