Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda increases production capacity as Kylaq production begins

10000 बुकिंग मिलने का इम्पैक्ट, कंपनी इस SUV का प्रोडक्शन 30% बढ़ाएगी; लंबी वेटिंग रोकने का प्लान

  • स्कोडा की न्यू काइलक SUV को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो के साथ सब 4-मीटर सेगमेंट की भी सबसे सस्ती SUVs में से एक है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:50 AM
share Share
Follow Us on

स्कोडा की न्यू काइलक SUV को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो के साथ सब 4-मीटर सेगमेंट की भी सबसे सस्ती SUVs में से एक है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए है। काइलक की कीमत 7.89 लाख रुपए होने के पीछे एक कारण यह लोकलाज्ड प्लेटफॉर्म है। कंपनी के मुताबिक, इसे 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ऐसे में कंपनी इसकी लंबे वेटिंग पीरियड को रोकने और ग्राहकों को फटाफट डिलीवरी देन के लिए इसके प्रोडक्शन में 30% की बढ़ोतरी करेगी। बता दें कि कंपनी ने इसक काइलक सीरीज का प्रोडक्शन अपने चाकन प्लांट में शुरू कर दिया है।

स्कोडा ने काइलक को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर कुशाक, स्लाविया के साथ वोक्सवैगन ताइगुन और वर्टूस को भी बनाती है। इसके अलावा, स्कोडा ने घोषणा की कि उसने कम्पोनेंट की तेज खरीद के लिए अपने स्पलायर्स में 10% अधिक क्षमता भी जोड़ी है। काइलक को समायोजित करने के लिए, स्कोडा ने चाकन प्लांट में प्रोडक्टशन कैपेसिटी में 30% की वृद्धि की है। स्कोडा इंडिया डिमांड के आधार पर काइलक की सालाना लगभग 50,000 से 70,000 यूनिट उत्पादन करने की योजना बना रही है। यानी कंपनी हर महीने इसकी 4,000 से 5,800 यूनिट बेचेगी।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:मारुति की इस ऑफरोड SUV में आई बड़ी खराबी, 80Kmph की स्पीड में हो रही वाइब्रेट

स्कोडा काइलक का इंजन और डायमेंशन
इस SUV में सिंगल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा। स्कोडा का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी लंबाई में 3,995 mm, चौड़ाई में 1,975 mm और ऊंचाई में 1,575 mm है। इसका व्हीलबेस 2,566 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है। इसमें क्लास-लीडिंग के साथ 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसे पीछे की सीटों को मोड़ने पर 1,265 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:KIA ने अपनी नई SUV के एक्सटीरियर से उठाया पर्दा, 19 दिसंबर को लॉन्च होगी

स्कोडा काइलक के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल

स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स
इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स
इसमें क्लासिक के फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट (सामने), रियर पार्सल शेल्फ और 2 ट्वीटर शामिल हैं।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स
इसमें सिग्नेचर के सभी फीचर्स के साथ 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स
इसमें सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें