पहली बार वीडियो में दौड़ते हुए दिखी ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज पर 579Km रेंज
- ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोडस्टर एक्स के प्रोडक्शन की झलक दिखाई है। यह तस्वीर बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन लाइन की प्रतीत होती है।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोडस्टर एक्स के प्रोडक्शन की झलक दिखाई है। यह तस्वीर बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन लाइन की प्रतीत होती है। भाविश ने जो फोटो और वीडियो क्लिप शेयर की है वो उसमें एक महिला को पीछे की सीट पर बैठकर बाइक को दौड़ाते नजर आ रहे हैं। इस छोटी सी क्लिप में बाइक के पावर और बूस्ट को भी देखा जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ola Electric Roadster
₹ 74,999 - 2.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ola Electric S1 X
₹ 69,999 - 94,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yezdi Motorcycles Roadster
₹ 2.06 - 2.13 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha FZ-X
₹ 1.36 - 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Lectro WINN-X
₹ 49,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
फोटो में हम रोडस्टर एक्स की स्ट्रक्चर देख सकते हैं। इसमें एक डबल क्रैडल फ्रेम है जिसमें तिरछे तरीके से बैटरी पैक लगा हुआ है। बैटरी के ठीक नीचे और फुटपेग के आसपास मोटर है जो पारंपरिक चेन-ड्राइव सिस्टम से जुड़ी हुई है। पूरा सेटअप टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग पर टिका हुआ है। इसके अलावा, रोडस्टर एक्स में MRF टायर में लिपटे 17-इंच के टायर लगे हैं।
अगस्त 2025 में लॉन्च के दौरान कंपनी ने खुलासा किया था कि रोडस्टर एक्स को तीन अलग-अलग बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh के साथ पेश किया जाएगा। रोडस्टर एक्स की कीमत 74,999 रुपए से शुरू होकर 99,999 रुपए तक जाती है। वहीं, रोडस्टर मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपए से शुरू होकर 1.40 लाख रुपए तक जाती है। रोडस्टर प्रो की कीमत 2 लाख रुपए से लेकर 2.50 लाख रुपए तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।
रोडस्टर प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रोडस्टर प्रो सबसे टॉप मॉडल है। इसकी कीमत 8kWh बैटरी के लिए 1,99,999 रुपए और 16kWh बैटरी के लिए 2,49,999 रुपए रखी गई है। इस बाइक में 0 से 40 की रफ्तार सिर्फ 1.2 सेकेंड में पकड़ने का दावा किया गया है। टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है। एक बार चार्ज करने पर ये बाइक 579 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन, ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
रोडस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रोडस्टर की कीमत 2.5kWh बैटरी के लिए 1,04,999 रुपए, 4.5kWh बैटरी के लिए 1,19,999 रुपए और 6kWh बैटरी के लिए 1,39,999 रुपए रखी गई है। ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार 2.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटे की है। एक बार चार्ज करने पर ये 579 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन और डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
रोडस्टर X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रोडस्टर X इस सीरीज की सबसे किफायती बाइक है। 2.5kWh बैटरी के लिए इसकी कीमत 74,999 रुपए से शुरू होती है। ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटे की है। एक बार चार्ज करने पर ये 200 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 4.3 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसकी डिलीवरी भी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।