Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Sales Breakup November 2024

इसे कहते हैं बाजार लूटना! 2 महीने पहले लॉन्च हुई ये कार और दोनों बार बनी नंबर-1, डिजाइन पर फिदा हुए ग्राहक

  • MG मोटर इंडिया के लिए हर महीने सेल्स के आंकड़े बेहतर हो रहे हैं। खासकर कंपनी के पोर्टफोलियो में जब से विंडसर EV की एंट्री हो हुई है, तब से कंपनी की तगड़ी ग्रोथ मिल रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

MG मोटर इंडिया के लिए हर महीने सेल्स के आंकड़े बेहतर हो रहे हैं। खासकर कंपनी के पोर्टफोलियो में जब से विंडसर EV की एंट्री हो हुई है, तब से कंपनी की तगड़ी ग्रोथ मिल रही है। खास बात ये भी है कि विंडसर EV कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बन चुकी है। इस कार को आए हुए अभी 2 महीने ही हुए हैं, लेकिन दोनों महीने ये सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर रही। कंपनी के कॉमेट EV भी सेल्स में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। चलिए सबसे पहले आपको MG की सेल्स का डेटा दिखाते हैं।

MG इंडिया की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने जून 4,644 गाड़ियां, जुलाई में 4,572 गाड़ियां, अगस्त में 4,571 गाड़ियां, सितंबर में 4,588 गाड़ियां, अक्टूबर में 7,045 गाड़ियां और नवंबर में 6,019 गाड़ियां बेचीं।

MG कार सेल्स के आंकड़े 2024
मॉडलनवंबरअक्टूबर
विंडसर EV3,1443,116
हेक्टर1,1061,224
कॉमेट EV6001,151
एस्टर548767
ZS EV483611
ग्लॉस्टर138176
टोटल6,0197,045

MG मोटर्स की मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो विंडसर EV की नवंबर में 3,144 यूनिट और अक्टूबर में 3,116 यूनिट बिकी थीं। हेक्टर 1,106 यूनिट और अक्टूबर में 1,224 यूनिट बिकी थीं। कॉमेट EV की नवंबर में 600 यूनिट और अक्टूबर में 1,151 यूनिट बिकी थीं। एस्टर की नवंबर में 548 यूनिट और अक्टूबर में 767 यूनिट बिकी थीं। ZS EV की नवंबर में 483 यूनिट और अक्टूबर में 611 यूनिट बिकी थीं। ग्लॉस्टर की नवंबर में 138 यूनिट और अक्टूबर में 176 यूनिट बिकी थीं। इस तरह नवंबर में कुल 6,019 गाड़ियां बिकीं। जबकि, अक्टूबर में इसकी 7,045 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें:मारुति के सेल्स चार्ट में सबसे नीचे रही ये लग्जरी कार, नवंबर में सिर्फ 434 लोगों

MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की ये कार सेल में चारों खाने चित! नवंबर में सिर्फ 9 ग्राहक ही खींच पाई

इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें