shopping with UPI is going to be cheaper now using credit card will be expensive यूपीआई से खरीदारी अब सस्ती होने वाली है, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shopping with UPI is going to be cheaper now using credit card will be expensive

यूपीआई से खरीदारी अब सस्ती होने वाली है, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा

मान लीजिए आप ₹100 का सामान क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो दुकानदार को सिर्फ ₹98 मिलते हैं। यूपीआई में यह फीस बिल्कुल नहीं लगती। अब 2 रुपये का फायदा यूजर को मिल सकता है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
यूपीआई से खरीदारी अब सस्ती होने वाली है, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा

अगर सरकार की नई योजना लागू होती है, तो UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से खरीदारी करने पर आपको छूट मिलेगी, जबकि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। चर्चाओं से परिचित तीन लोगों ने बताया कि सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जो अपने लोकप्रिय UPI के लागत लाभों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारी जल्द ही योजना को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग के हितधारकों से मिलेंगे, तीन लोगों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया।

किसे कितना होता है नुकसान

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर दुकानदार को 2-3% का फीस (MDR) देना पड़ता है, जो बैंक या पेमेंट कंपनियों (जैसे Visa, MasterCard) को जाता है। ज्यादातर दुकानदार यह फीस ग्राहक से नहीं लेते, बल्कि खुद ही जेब से भरते हैं। मतलब, अगर आप ₹100 का सामान क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो दुकानदार को सिर्फ ₹98 मिलते हैं (₹2 फीस में कट जाते हैं)। यूपीआई में यह फीस बिल्कुल नहीं लगती। यानी दुकानदार को पूरे ₹100 मिल जाते हैं।

सरकार की योजना क्या है?

सरकार चाहती है कि यूपीआई के फायदे (बिना फीस वाला पेमेंट) सीधे ग्राहकों को मिलें। इसके तहत यूपीआई यूजर को ₹100 की जगह ₹98 चुकाने होंगे (₹2 की छूट), जबकि क्रेडिट कार्ड यूजर को पूरे ₹100 देने होंगे।

ये भी पढ़ें:देशभर में फिर ठप हुआ UPI, यूजर्स परेशान, गूगल पे और फोनपे के पेमेंट अटके

अब क्या होगा?

तीसरे अधिकारी ने बताया उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने जल्द ही ई-कॉमर्स कंपनियों (जैसे Amazon, Flipkart), बैंकों, NPCI (यूपीआई चलाने वाली संस्था), और अन्य संगठनों के साथ बैठक कर इस योजना पर चर्चा करनी है। हो सकता है, जून में यह मीटिंग हो। फिलहाल यह योजना शुरुआती दौर में है।

यूपीआई का जलवा

पिछले साल (2024-25) में यूपीआई के 185 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जिनकी कुल वैल्यू 260.56 लाख करोड़ रुपये थी। पिछले 3 सालों में 26 करोड़ नए यूजर्स और 5.5 करोड़ नए दुकानदार यूपीआई से जुड़े। 2024 तक लगभग 45 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर चुके थे।

सरकार का मकसद: यूपीआई को और ज्यादा लोकप्रिय बनाना, ताकि डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल बढ़े। अब देखना है, दुकानदार और कंपनियां इस योजना पर कैसे प्रतिक्रिया देती हैं!

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।