Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra marazzo sales only 9 unit in november 2024

महिंद्रा की ये कार सेल में चारों खाने चित! नवंबर में सिर्फ 9 ग्राहक ही मिले; 7-सीटर सेगमेंट में हुई फ्लॉप

  • महिंद्रा के लिए पिछले महीने यानी नवंबर में सेल्स के आंकड़े पिछले 3 महीने की तुलना में सबसे कम रहे। कंपनी ने सितंबर में 51,062 यूनिट और अक्टूबर में 54,504 यूनिट बेचीं। जबकि, नवंबर में ये आंकड़ा 46,222 यूनिट पर आ गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा के लिए पिछले महीने यानी नवंबर में सेल्स के आंकड़े पिछले 3 महीने की तुलना में सबसे कम रहे। कंपनी ने सितंबर में 51,062 यूनिट और अक्टूबर में 54,504 यूनिट बेचीं। जबकि, नवंबर में ये आंकड़ा 46,222 यूनिट पर आ गया। कंपनी के लिए थार को छोड़कर सभी मॉडल की सेल्स डाउन रही। कंपनी के लिए जिस कार की डिमांड हर बार की तरह सबसे कम रही वो मराजो है। नवंबर में इसकी सिर्फ 9 यूनिट बिकीं। जबकि अकूटबर में इसकी 37 यूनिट बिकी थीं।

महिंद्रा मराजो सेल्स डेटा
महीनायूनिट
जून 202412 यूनिट
जुलाई 202414 यूनिट
अग्सत 20248 यूनिट
सितंबर 20247 यूनिट
अक्टूबर 202437 यूनिट
नवंबर 20249 यूनिट

महिंद्रा मराजो की सेल्स की बात करें तो जून में इसकी 12 यूनिट, जुलाई में 14 यूनिट, अग्सत में 8 यूनिट, सितंबर में 7 यूनिट, अक्टूबर में 37 यूनिट और नवंबर में 9 यूनिट बिकीं। कंपनी ने मराजो की सेल्स बढ़ाने के लिए इसका नया मॉडल भी लॉन्च किया था, लेकिन ये सेल्स को बूस्ट करने में नाकाम रहा है। जिसकी अक्टूबर में सिर्फ 37 यूनिट ही बिकीं।

ये भी पढ़ें:कंपनी के 9 मॉडल पर भारी पड़ी ये SUV; पिछले महीने 15452 यूनिट के साथ बनी नंबर-1

महिंद्रा मराजो की वैरिएंट वाइज कीमतें

महिंद्रा मराजो की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:लोग अर्टिगा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स की बातें करते रहे, इधर इस कार ने मार ली बाजी

मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें