Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti invicto sold only 296 units in november 2024

मारुति के सेल्स चार्ट में सबसे नीचे रही ये लग्जरी कार, नवंबर में सिर्फ 434 लोगों ने खरीदा; जानिए नाम

  • मारुति सुजुकी इंडिया की सेल्स ब्रेकअप के आंकड़े सामने आ चुके हैं। कंपनी भारतीय बाजर में जो 17 मॉडल बेच रही है उसमें सबसे फिसड्डी मारुति इनविक्टो रही। पिछले महीने इसकी सिर्फ 434 यूनिट बिकीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया की सेल्स ब्रेकअप के आंकड़े सामने आ चुके हैं। कंपनी भारतीय बाजार में जो 17 मॉडल बेच रही है उसमें सबसे फिसड्डी मारुति इनविक्टो रही। पिछले महीने इसकी सिर्फ 434 यूनिट बिकीं। कहने को इस MPV ने पिछले 6 महीने की तुलना में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। आपको जानकर हैरत होगी कि इसे टोयोटा की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग इनोवा हाइक्रॉस MPV के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन जब सेल्स की बात आती है तब इन दोनों का कोई मेल नजर नहीं आता। बता दें कि इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख से 28.92 लाख रुपए के बीच हैं।

मारुति इनविक्टो Vs टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस सेल्स
महीनाइनोवा हाइक्रॉसइनविक्टोअंतर
जून 20249,4121289,284
जुलाई 20249,9122519,661
अग्सत 20249,6871749,513
सितंबर 20248,0523127,740
अक्टूबर 20248,8382968,542
नवंबर 20247,8674347,433
टोटल53768159552,173

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Invicto

Maruti Suzuki Invicto

₹ 25.21 - 28.92 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis

₹ 5.49 - 8.25 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो जून 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 9,412 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 128 यूनिट बिकीं। इस तरह दोनों के बीच 9,284 यूनिट का अंतर रहा। जुलाई 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 9,912 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 251 यूनिट बिकीं। इस तरह दोनों के बीच 9,661 यूनिट का अंतर रहा। अगस्त 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 9,687 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 174 यूनिट बिकीं। इस तरह दोनों के बीच 9,513 यूनिट का अंतर रहा।

सितंबर 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 8,052 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 312 यूनिट बिकीं। इस तरह दोनों के बीच 7,740 यूनिट का अंतर रहा। अक्टूबर 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 8,838 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 296 यूनिट बिकीं। इस तरह दोनों के बीच 8,542 यूनिट का अंतर रहा। नवंबर 2024 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 7,867 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 434 यूनिट बिकीं। इस तरह दोनों के बीच 7,433 यूनिट का अंतर रहा। इस तरह इनोवा हाइक्रॉस की 53768 यूनिट और इनविक्टो की 1595 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:सेंट्रल AC वाली ये 7-सीटर कार सेल में फेल, नवंबर में सिर्फ 9 लोगों ने खरीदा

मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में इसक माइलेज 23.24Km तक है। बता दें कि टोयोटा इनोवा की तरह ये भी 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है।

इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की इस SUV के सामने फिर फीकी पड़ी XUV700, बोलेरो, थार और न्यू XUV3XO

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इसकी लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1795mm है। इसमें 8 तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें