लोगों के दिलों-दिमाग में घुस गई है ये मारुति कार, बिक्री में शाम से बनी नंबर-1; स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो भी रही पीछे
भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा रही है। बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री में मारुति सुजुकी वैगनआर ने टॉप पोजीशन कर लिया।

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अगर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने टॉप पोजीशन कर लिया। मारुति सुजुकी वैगनआर ने इस दौरान कुल 19,879 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान वैगनआर की बिक्री में सालाना आधार पर 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
चौथे नंबर पर रही मारुति ऑल्टो
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति स्विफ्ट ने इस दौरान कुल 16,269 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति बलेनो ने इस दौरान कुल 15,480 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो रही। मारुति ऑल्टो ने इस दौरान कुल 8,541 यूनिट कार की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.66 - 9.83 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Alto K10
₹ 3.99 - 5.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Wagon R
₹ 5.54 - 7.33 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सातवें नंबर पर रही ग्लैंजा
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा टियागो रही। टाटा टियागो ने इस दौरान कुल 6,954 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई ग्रैंड i10 Nios रही। ग्रैंड i10 Nios ने इस दौरान कुल 4,940 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा को इस दौरान कुल 4,596 ग्राहक मिले।
लास्ट पोजीशन पर रही मारुति इग्निस
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी सिलेरियो रही। मारुति सिलेरियो को इस दौरान कुल 4,226 नए ग्राहक मिले। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई i20 रही। हुंडई i20 को इस दौरान कुल 3,627 नए ग्राहक मिले। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी इग्निस रही। मारुति इग्निस को इस दौरान कुल 2,394 नए ग्राहक मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।