Tribute to Martyrs of Operation Sindoor at Niharika Education Institute चेतना सत्र में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को याद किया गया, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTribute to Martyrs of Operation Sindoor at Niharika Education Institute

चेतना सत्र में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को याद किया गया

भगवानपुर हाट में निहारिका शिक्षा संस्थान में गुरुवार को एक चेतना सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों, मोहम्मद इम्तियाज और रामबाबू कुमार सिंह को याद किया गया। शहीदों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
चेतना सत्र में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को याद किया गया

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के निहारिका शिक्षा संस्थान भगवानपुर हाट में गुरुवार को चेतना सत्र में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को याद किया गया। इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सारण जिले के गड़खा प्रखंड के नारायणपुर गांव के सेना के जवान मोहम्मद इम्तियाज तथा सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर गांव के जवान रामबाबू कुमार सिंह के वीरता की चर्चा की गई। शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का मंगलवार को तथा शहीद जवान रामबाबू कुमार सिंह का बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इन शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

स्कूल के शिक्षक अमित कुमार दूबे, शिक्षिका जूही कुमारी ने बच्चों को बताया कि अपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान से लड़ते हुए इन जवानों ने देश के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया। उन्होंने बताया कि शहीद रामबाबू सिंह की शादी के करीब पांच महीने हीं बीते हैं, तबतक यह जवान देश के लिए शहीद हो गया। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जय, वीर शहीदों की जय के नारे लगाए। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर वी के श्रीवास्तव, अमित कुमार दूबे, जूही कुमारी, रीति देवी, शिवानी कुमारी, डॉली कुमारी, सुरभि पांडेय, आयुषी कुमारी, अनमोल कुमार, सतीश कुमार, अभिषेक कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।