two student caught during examination of Liquor Prohibition inspector in patna प्रश्न पत्र की खींच रहा था फोटो, पटना में दारोगा की परीक्षा में गया के 2 छात्र पकड़ाए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstwo student caught during examination of Liquor Prohibition inspector in patna

प्रश्न पत्र की खींच रहा था फोटो, पटना में दारोगा की परीक्षा में गया के 2 छात्र पकड़ाए

शास्त्रीनगर स्थित केबी सहाय हाई स्कूल स्थित सेंटर में सुबह वीक्षक ने परीक्षा दे रहे एक छात्र को नकल करने की कोशिश करते पाया गया। तलाशी में नीतीश कुमार के पास से स्मार्ट फोन बरामद हुआ। छात्र मोबाइल से प्रश्न का फोटो खींच किसी को भेजने की कोशिश कर रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाMon, 19 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
प्रश्न पत्र की खींच रहा था फोटो, पटना में दारोगा की परीक्षा में गया के 2 छात्र पकड़ाए

पटना के शास्त्रीनगर और कंकड़बाग पुलिस ने मद्य निषेध दारोगा की रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा में कदाचार और दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। शास्त्रीनगर इलाके में लिखित परीक्षा में मोबाइल के साथ छात्र नीतीश कुमार को दबोचा गया। वह गया का रहनेवाला है। गया के ही टेकारी निवासी सुजीत कुमार को चिरैयाटांड़ स्थित एक सेंटर पर दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इस संबंध में शास्त्रीनगर और कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक (दारोगा) पद के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। शास्त्री नगर स्थित केबी सहाय हाई स्कूल स्थित सेंटर में सुबह वीक्षक ने परीक्षा दे रहे एक छात्र को नकल करने की कोशिश करते पाया गया। तलाशी में नीतीश कुमार के पास से स्मार्ट फोन बरामद हुआ। छात्र मोबाइल से प्रश्न का फोटो खींच किसी को भेजने की कोशिश कर रहा था। घटना की सूचना के बाद शास्त्रीनगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट, 17 जिलों में ठनका और आंधी की चेतावनी

वहीं, चिरैयाटांड़ स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिखित परीक्षा के दौरान जांच में वीक्षक ने पाया कि परीक्षार्थी आशीष गौरव की जगह कोई और परीक्षा दे रहा है। इसके बाद उसकी जगह परीक्षा में बैठे युवक की पहचान गया के टेकारी निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई। कदाचार की शिकायत पर कंकड़बाग पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

67 फीसदी रही उपस्थिति

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्य निषेध दारोगा के 28 पद पर नियुक्ति हेतु रविवार को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की। इसके लिए 64,690 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें करीब 67 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। छह जिलों पटना, गया, मुजफरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया के कुल 105 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई।

ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे ज्यादा पटना में छात्रों को एजुकेशन लोन, इस जिले में सबसे कम