Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Marazzo Sold Only 16 Unit in December 2024

कभी इस 7-सीटर को खरीदने शोरूम के बाहर लगती थी लाइन, अब सिर्फ 16 ग्राहक मिले; जानिए नाम

  • महिंद्रा के दिसंबर सेल्स ब्रेकअप डेटा में एक बार फिर मराजो MPV सबसे फिसड्डी कार रही। इस 7 सीटर कार को पिछले महीने सिर्फ 16 यूनिट ही बिकीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा के दिसंबर सेल्स ब्रेकअप डेटा में एक बार फिर मराजो MPV सबसे फिसड्डी कार रही। इस 7 सीटर कार को पिछले महीने सिर्फ 16 यूनिट ही बिकीं। कंपनी ने 2024 में इसे अपडेट करके नया मॉडल लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों को लुभाने में ये पूरी तरह नाकाम रही है। पिछले 6 महीने के दौरान सिर्फ अक्टूबर में इसकी सबसे ज्यादा 37 यूनिट बिकी थीं। वहीं, इन 6 महीने में इसकी कुल 91 यूनिट बिकी हैं। जब इसे भारत में लॉन्च किया गया था तब इसकी सेल्स जररदस्त थी। ये कंपनी की पॉपुलर 7-सीटर कार थी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर के साथ इनोव क्रिस्टा, मारुति XL6 और मारुति इनविक्टो जैसे मॉडल से होता है।

महिंद्रा मराजो सेल्स 2024
महीनायूनिट
जुलाई14
अगस्त8
सितंबर7
अक्टूबर37
नवंबर9
दिसंबर16
टोटल91
ये भी पढ़ें:वैगनआर, अर्टिगा, स्विफ्ट, विटारा समेत मारुति के 16 मॉडल पर भारी पड़ी ये कार

महिंद्रा मराजो की नई कीमतें

महिंद्रा मराजो की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी का दावा सिंगल चार्ज पर 332Km दौड़ेगी विंडसर EV, लेकिन रियल रेंज इतनी निकली

मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल AC सिस्टम और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें