Kishanpur s High Mast Lights Remain Defunct Leaving Market in Darkness किशनपुर में एक साल से खराब पड़ा है हाइमास्ट लाइट, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKishanpur s High Mast Lights Remain Defunct Leaving Market in Darkness

किशनपुर में एक साल से खराब पड़ा है हाइमास्ट लाइट

किशनपुर बाजार में गोल चौक के पास लगाया गया हाइमास्ट लाइट एक साल से खराब है। इससे बाजार में अंधेरा पसरा रहता है, जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यह लाइट उनकी सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 19 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
किशनपुर में एक साल से खराब पड़ा है हाइमास्ट लाइट

किशनपुर (अरविंद कुमार)। किशनपुर बाजार में गोल चौक के पास लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया हाइमास्ट लाइट एक साल से खराब पड़ा है। इसके कारण शाम होते ही बाजार में अंधेरा पसर जाता है। बताया जाता है कि पूर्व सांसद रंजीता रंजन के कार्यकाल में साल 2011 में लाखों की लागत से किशनपुर गोल चौक और थरबिटिया बाजार स्थित स्टेशन के पास हाइमास्ट लाइट लगाए गए थे। इसकी देखरेख की जिम्मेवारी बिजली विभाग के अधिकारी को दी गई थी। लाइट लगी तो लोगों में खुशी थी। शाम के बाद दुधिया रौशनी से बाजार क्षेत्र जगमग करने लगा था। इससे बाजार में चोरी की घटनाओं पर लगाम लग गई, लेकिन पिछले एक साल से हाइमास्ट लाइट खराब है।

विभागीय सूत्रों की माने तो एक हाइमास्ट लाइट लगने में सात लाख तक का खर्च आया था। लाइट की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों में विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है। दुकानदार उमेश चौधरी, रंजीत ठाकुर, मुकेश चौधरी, अनिल चौधरी, प्रदीप कुमार, अरूण साह, दिलीप साह, संजय कुमार आदि ने कहा कि लाइट खराब रहने के कारण शाम होते ही बाजार में अंधेरा छा जाता है। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है। उधर, राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष सनोज कुमार मेहता ने बताया कि लाइट खराब रहने से खासकर रात में थरबिटिया स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कहा कि रात को अंधेरे में कई बार लोगों के साथ उच्चकों द्वारा लोगों के सामानों की भी चोरी कर ली गई है। खासकर किशनपुर बाजार स्थित गोलम्बर के समीप शाम होते ही पैदल चल रहे लोगों को वाहन से धक्का लगने से कइ बार लोग घायल भी हो चुके हैं। रात कि अंधेरे में कई दुकानों को बीते साल ठंड के समय चोरों अपना निशाना बनाया था। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी लाइट को दुरुस्त कराने की दिशा में उदासीन बने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।