Cycling Journey Promotes Health and Environmental Awareness in Jamui मंदिर के पास पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsCycling Journey Promotes Health and Environmental Awareness in Jamui

मंदिर के पास पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया

जमुई में साइकिल यात्रा के 489वें क्रम में 08 साइकिल यात्रियों का कारवां बरहट ग्राम पहुंचा। महेंद्र साव ने गांव में पौधारोपण के प्रयासों को सराहा गया। सदस्यों ने नियमित साइकिल चलाने के फायदों पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 19 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
 मंदिर के पास पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया

जमुई, एक प्रतिनिधि अपने आप को स्वस्थ रखने एवं पर्यावरण से समाज को स्वस्थ रखने के उद्देश्य को लेकर साईिकल यात्रा एक विचार जमुई के बैनर तले नियमित रविवारीय यात्रा के 489वें क्रम में आज 08 साईिकल यात्रियों का कारवां जमुई से चलकर खैरमा, मलयपुर, टेंगहरा होते हुए बरहट प्रखंड के बरहट ग्राम पहुंची। जहां महेंद्र साव द्वारा उनके प्रयास से अपने गांव में सैकड़ों पौधे लगाने एवं संरक्षण करने पर मंच के द्वारा सराहा गया और लोगों को प्रेरित करने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से निजी जमीन एवं मंदिर के पास पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।

सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नियमित साइक्लिंग करना सबसे अच्छा व्याम है। यह शरीर को फिट रखने का एक सबसे असरदार तरीका है। नियमित साइकिल चलाने से शारीर के हड्डी से संबंधित रोग सहित, हृदय रोग, कैंसर, तथा मधुमेह जैसे कई रोगों से मुक्ति दिलाता है। साइकिल चलाना बेहतर तरीके से शरीर को स्त्रिरय रहने का अच्छा तरीका भी है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर इंसान हर दिन आधा घंटा साइक्लिंग करना चाहिए यह अपने आप को स्वस्थ रखने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतर उपाय है। कार्यक्त्रम का का नेतृत्व कर रही प्रीति कुमारी ने कहा कि हमें मात्र पौधे लगाने का ही लक्ष्य तय नहीं करना है। पेड़-पौधों को लगाने के साथ उसको जीवित रखने के भी भरसक प्रयास करने होंगे। स्कूल से घर आने के दौरान रास्ते में मिलने वाले एक भी पौधे को पानी या संरक्षित करने का प्रयास किया जाय तो यह कार्य भी पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी होगा। मौके पर उपस्तिथ पर्यावरण प्रेमी विकाश रंजन ने बताया की पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति के पहल से सार्थक नही ही सकता इसके लिए सामूहिक रूप से नियमित प्रयास से सार्थक होगा साईिकल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यो द्वारा जो नियमित मुहिम छेड़ी गयी हैं उसे विश्व व्यापी प्रयास में लाने का आवश्यकता है, इसके लिए काफी तादात में हर जगह पौधा रोपण करना चाहिए। इस अवसर पर विशाल सिंह, विकास रंजन, हर्ष कुमार सिन्हा, गोलू कुमार, राकेश कुमार, शुभम सिंह, सत्यम कुमार, विवेक कुमार, प्रीति कुमारी, रागनी कुमारी, महेंद्र साव, शोभा देवी, सुमन कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।