Hindi Newsऑटो न्यूज़know the 5 game changer features of tata nexon cng

खरीदनी है नई सीएनजी कार तो टाटा नेक्सन है एक शानदार ऑप्शन, जानिए इसके गेमचेंजर 5 फीचर्स

टाटा नेक्सन सीएनजी भारत की पहली कार है जो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हाल में ही दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया था। भारतीय ग्राहकों के लिए टाटा नेक्सन सीएनजी कुल 8 ट्रिम्स में उपलब्ध है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सन सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 14.59 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं टाटा नेक्सन सीएनजी के 5 यूनिक फीचर्स के बारे में विस्तार से।

टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है कार

टाटा नेक्सन सीएनजी भारत की पहली कार है जो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

6-स्पीड MT से जुड़ा है इंजन

टाटा मोटर्स ने नेक्सन सीएनजी के टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया है जो भारत में पहली बार किया गया है।

ये भी पढ़ें:10 लाख में मिलने वाली 5 ऐसी गजब कारें, जो आपका पैसा वसूल कर देंगी

10.25-इंच से लैस है कार

टाटा नेक्सन पहली सीएनजी गाड़ी है जिसमें कलरफुल 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

कार में है हवादार फ्रंट सीटें

टाटा नेक्सन सीएनजी की एक और बड़ी विशेषता इसकी हवादार फ्रंट सीटें हैं जो गर्म मौसम के दौरान बहुत जरूरी आराम प्रदान करती हैं।

पैनोरमिक सनरूफ से लैस है कार

बता दें कि टाटा नेक्सन सीएनजी में अब पॉपुलर पैनोरमिक सनरूफ शामिल है जो ड्राइविंग अनुभव में लग्जरी का तड़का लगाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें