Ghaziabad Police Arrests Four Robbers in 24 Hours After Three Encounters तीन मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Police Arrests Four Robbers in 24 Hours After Three Encounters

तीन मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने 24 घंटे में तीन मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बदमाशों को गोली भी लगी। लुटेरों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया। एक बदमाश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 17 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
तीन मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में तीन मुठभेड़ में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान बदमाशों को गोली भी लगी। इनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया गया। नंदग्राम सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को जांच के दौरान मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे मोरटी जाने वाले रास्ते से भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वे गिर गए। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान गौरव निवासी पटेलनगर के रूप में हुई। फरार शातिर का नाम सलीम है। वहीं, वेव सिटी के सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने बताया कि 16 मई की देर रात पुलिस टीम ने जगदम्बा मातृउमा मंदिर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास जांच कर रही थी। इसी दौरान अर्बन होम सोसाइटी की तरफ से आए बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह यू-टर्न लेकर ग्राम शाहपुर बम्हैटा की तरफ भागने लगा। पुलिस पीछा किया तो आरोपी ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम प्रवीण उर्फ परविन्द्र निवासी बयाना गांव बताया। एसीपी ने बताया कि आरोपी 14 मई को आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास से एक व्यक्ति से 1800 रुपये और एक मोबाइल लूटा था। महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले को दबोचा एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात बीएसएनएल एक्सचेंज कट के पास पुलिस जांच कर रही थी। इस दारौन स्कूटी सवार दो लोगों को रुकने को कहा गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद दोनों को दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान लोनी के बहेटा हाजीपुर निवासी करन और मेरठ के शिशोली स्थित समय नागर का रहने वाला सुशील शर्मा के रूप में। आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व महिला से मंगलसूत्र छीन लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।