Tragic Drowning Incident Claims Life of 9-Year-Old Boy in Pirauta Village गड्ढे में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 9-Year-Old Boy in Pirauta Village

गड्ढे में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

बनियापुर के पिरौंटा गांव में एक नौ वर्षीय बच्चे शिवम कुमार की डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार को हुई जब वह गड्ढे के पास मवेशियों को देखकर वहां गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
गड्ढे में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के पिरौंटा गांव के नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। घटना शनिवार को दोपहर तीन बजे बेरुई बेन में हुई। मृतक तारकेश्वर राय का पुत्र शिवम कुमार है। बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग गड्ढे की तरफ दौड़ पड़े जहां गड्ढे के पानी में बच्चे को उपलाते देखा गया। स्थानीय लोगों ने गड्ढे से बच्चे को बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। माता-पिता व भाई बहनों की चीत्कार सुन आंखें नम हो रही थीं। बच्चे की मां चांदनी देवी शव से लिपट विलाप कर रही थी।

मृतक तीन भाई -बहनों में सबसे बड़ा था। मृत बच्चे का पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना के विषय में पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर से कुछ ही दूर पर बेरुई बेन( ढाब) है जहां कई छोटे बड़े गड्ढे बने हैं और झाड़ियां उपजी हैं। इन गड्ढों में सालोंभर पानी जमा रहता है। दोपहर बाद कुछ मवेशी ढाब की तरफ चले गये थे। बच्चा मवेशी को देखते हुए गड्ढे की ओर चला गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चे का पैर फिसल गया होगा और वह डूब गया होगा परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। मृतक के घर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह ने परिजनों को ढांढस बंधाया। मुखिया प्रतिनिधि ने मामले की सूचना सीओ को देते हुए सहायता राशि देने की मांग की है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।