बाल वैज्ञानिकों को मॉडल अपग्रेड करने का मिला प्रशिक्षण
रांची में बीआईटी मेसरा में शनिवार को इंस्पायर अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित झारखंड के 15 बाल वैज्ञानिकों के लिए मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बाल वैज्ञानिकों को अपने मॉडल...

रांची, वरीय संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित झारखंड के 15 बाल वैज्ञानिकों के लिए बीआईटी मेसरा में शनिवार को मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बाल वैज्ञानिकों के अपने मॉडल को अपग्रेड करने के लिए सुझाव दिए। बीआईटी के विशेषज्ञों ने कहा कि नवाचार समाज के आम लोगों को ध्यान में रखकर, कम खर्च पर होना चाहिए। इसमें नवीनता, विशेषता और उपयोगिता पर ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डॉ सतीश कुमार, डॉ सनत कुमार मुखर्जी, डॉ नरेंद्र यादव, डॉ संजीत कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ राहुल प्रकाश, डॉ आनंद प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।