Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter CNG Owners Claim 33KM Mileage

ओनर ने एक्सटर CNG से निकाला ऐसा माइलेज, कंपनी का क्लैम भी छूट गया पीछे; इसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे!

  • हुंडई के लिए क्रेटा लंबे समय से टॉप सेलिंग मॉडल है। हुंडई के लिए दूसरी अच्छी बात ये है कि उसकी तीन SUV टॉप-3 मॉडल भी है। क्रेटा के बाद वेन्यू और एक्सटर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसी साल एक्सटर का CNG मॉडल भी लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई के लिए क्रेटा लंबे समय से टॉप सेलिंग मॉडल है। हुंडई के लिए दूसरी अच्छी बात ये है कि उसकी तीन SUV टॉप-3 मॉडल भी है। क्रेटा के बाद वेन्यू और एक्सटर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसी साल एक्सटर का CNG मॉडल भी लॉन्च किया है। इसके CNG वैरिएंट के माइलेज को लेकर कई शानदार दावे किए गए हैं। अप्रैल में दीपक राय नाम के यूजर ने दावा किया था कि इसका माइलेज 33Km/Kg तक गया है। जबकि कंपनी 27.1Km/Kg के माइलेज का दावा करती है। बता दें कि इसके CNG मॉडल की कीमत 850,300 रुपए है।

सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग
हुंडई एक्सटर में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट जैसे 5 वैरिएंट आते हैं। इसके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स बढ़ाने कंपनियों का नया दांव, फ्री चार्जिंग कर रहीं ऑफर

हुंडई एक्सटर के वैरिएंट वाइज फीचर्स

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं।

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें EX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट), रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें S वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर (AMT केवल) और क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:MG विंडसर EV को 1KM चलाने में इतने रुपए होंगे खर्च, सामने आ गई पूरी डिटेल

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, फुटवॉल लाइटिंग, स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री, कीलेस गो, वायरलेस चार्जर, 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर-वार्प्ड गियर लीवर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर और लगेज लैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX (O) वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें