Wheat Procurement Center in Manda Achieves 1784 Quintals Target Amid High Market Prices मांडा के क्रय केंद्र में 107 क्विंटल गेहूं डंप, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWheat Procurement Center in Manda Achieves 1784 Quintals Target Amid High Market Prices

मांडा के क्रय केंद्र में 107 क्विंटल गेहूं डंप

Gangapar News - मांडा। मांडा के गेहूं क्रय केन्द्र में अब तक 1784 क्विंटल गेहूं की तौल

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 18 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
मांडा के क्रय केंद्र में 107 क्विंटल गेहूं डंप

मांडा के गेहूं क्रय केन्द्र में अब तक 1784 क्विंटल गेहूं की तौल लक्ष्य तीन हजार क्विंटल के सापेक्ष हो चुका है। गोदाम में 107 क्विंटल गेहूं उपलब्ध है। मांडा क्षेत्र के सुरवांदलापुर गाँव में विपणन विभाग से संबंधित इकलौता गेहूं क्रय केन्द्र खोला गया है। इस क्रय केन्द्र को तीन हजार क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया। 203 किसानों ने गेहूं विक्रय हेतु रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन खुले बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक मिलने के कारण अभी तक मात्र 42 किसानों ने 1784 क्विंटल गेहूं का तौल इस क्रय केन्द्र पर कराया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मांडा सुभाष चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गोदाम की क्षमता दस हजार क्विंटल गेहूं रखने का है, लेकिन इस समय मात्र 107 क्विंटल गेहूं गोदाम में उपलब्ध है।

नियमतः एक ट्रक के लिए कम से कम तीन सौ क्विंटल गेहूं एकत्रित होने के बाद ही शहर भेजा जाता है। कुछ किसानों ने गेहूं बेचने का आश्वासन दिया है, इसलिए उनकी प्रतीक्षा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।