गांधीनगर में महिलाओं ने निकली तिरंगा यात्रा
Muzaffar-nagar News - फोटो - 28 मुजफ्फरनगर, संवाददाता। गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर प्रांगण से एक बड़ी तिरंगा यात्रा देश की सेना के सम्मान में निकाली गई। तिरंगा यात

गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर प्रांगण से एक बड़ी तिरंगा यात्रा देश की सेना के सम्मान में निकाली गई। तिरंगा यात्रा में गांधीनगर शांतिनगर गंगविहार कूकड़ा आदि क्षेत्र से हजारों महिला पुरुषों ने भाग लेकर मंदिर प्रांगण से शुरू होकर आसपास की मुख्य बाजार कॉलोनी की गलियों से निकाल कर भारत माता की जय भारतीय सेना की जय जय कार के साथ श्री श्यामा श्याम मंदिर मे संपन्न हुई। यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया कि भारतीय सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर देश को गर्व है। तिरंगा यात्रा में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, नीति अग्रवाल, सुशीला राठी, हरीश गोयल, सरोज शर्मा, नीरज ठाकुर, प्रेरणा बंसल, गीता, नीरु अग्रवाल, स्वाति, ललित अग्रवाल, गोविंद बृजवासी, अमित शास्त्री, प्रवेश भार्गव, विशाल गर्ग,नवनीत गुप्ता, आदित्य अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।