Hindi Newsऑटो न्यूज़Donald Trump Buys Tesla Model S For Himself nearly 90,000 dollar

10 करोड़ की 'द बीस्ट' से चलने वाले ट्रंप ने खरीदी ₹78 लाख की टेस्ला, ये खुद ड्राइव करेगी; फीचर्स चौंका देंगे!

  • डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा की वजह एलन मस्क की टेस्ला है। दरअसल, अमेरिकी प्रेसिडेंट ने एक चमचमाती टेस्ला मॉडल एस कार खरीदी है। ये इलेक्ट्रिक कार रेड कलर की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
10 करोड़ की 'द बीस्ट' से चलने वाले ट्रंप ने खरीदी ₹78 लाख की टेस्ला, ये खुद ड्राइव करेगी; फीचर्स चौंका देंगे!

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा की वजह एलन मस्क की टेस्ला है। दरअसल, अमेरिकी प्रेसिडेंट ने एक चमचमाती टेस्ला मॉडल एस कार खरीदी है। ये इलेक्ट्रिक कार रेड कलर की है। हालांकि, ट्रंप टेस्ला कार खरीदने का ऐलान पहले ही कर चुके थे। मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर मस्क की कंपनी की 4-5 गाड़ियां पार्क की गईं। इसमें टेस्ला कार के साथ सबसे सेफ माना जाने वाला साइबर ट्रक भी शामिल रहा। बता दें कि ट्रंप जिस कार में चलते हैं उसका नाम 'द बीस्ट' है। ये कार न्यूक्लियर अटैक तक झेल सकती है। वहीं, इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए के आसपास है।

ट्रंप ने खरीदी ₹78 लाख की टेस्ला

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BMW i4

BMW i4

₹ 72.5 - 77.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

ट्रंप ने जिस टेस्ला मॉडल एस को खरीदा है, उसकी कीमत करीब 90,000 डॉलर (लगभग 78 लाख रुपए) आंकी गई है। खास बात ये भी है कि ट्रंप इस कार को नहीं चलाएंगे। दरअसल, ट्रंप को ड्राइव करने की परमीशन नहीं है। उन्होंने खुद भी इस बात का स्वीकार किया कि वे इसे नहीं चलाएंगे। ट्रंप की इस टेस्ला कार की टेस्टिंग भी नहीं की है। हालांकि, ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस में उनके कर्मचारी इस टेस्ला कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए ट्रंप की इस नई टेस्ला मॉडल एस के बारे में जानते हैं।

ट्रंप ने खरीदी ₹78 लाख की टेस्ला

रेंज 660Km और टॉप स्पीड 321Km/h
टेस्ला मॉडल एस के फीचर्स की बात करें तो इसे दो मॉडल में खरीद सकते हैं। इसमें पहला S और दूसरा S प्लेड है। S प्लेड की बात करें तो कंपनी के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज करीब 560Km है। ये 0 से 100 Km/h की स्पीड महज 1.99 सेकेंड में पकड़ सकती है। वहीं, 250Km/h की स्पीड ये सिर्फ 9.23 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 321Km/h है। इस मॉडल की मोटर 1,020hp का पावर जनरेट करती है। ये ट्राई मोटर के साथ आती है।दूसरी तरफ, मॉडल S सिंगल चार्ज पर करीब 660Km की रेंज देती है। ये 0 से 100 Km/h की स्पीड महज 3.1 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210Km/h है। इस मॉडल की मोटर 670hp का पावर जनरेट करती है। ये डुअल मोटर के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:कंपनी की सबसे लग्जरी कार, इंटीरियर ऐसा कि नजर ना हटे; फिर भी 19 लोगों ने खरीदा

फुली सेल्फ ड्राइविंग फीचर से भी लैस
टेस्ला का दावा है कि डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव हमारी मौजूदा लाइनअप में किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में अधिक रेंज देता है। इसमें गजब का पावर और मैक्सिमम कंट्रोल भी शामिल किया गया है। कंपनी इन दोनों कारों के साथ फ्री सुपरचार्जिंग भी देती है। ये कार फुली सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर को भी सपोर्ट करती हैं। यानी ये गैराज से खुद निकलकर आपके पास आ सकती है। वहीं, सड़कों पर भी ये खुद से ट्रैवल कर सकती है। इसके लिए कार में GPS और कई सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 4 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देती है।

ये भी पढ़ें:विदेशी बाजार में सुपरहिट मारुति की ये कार भारत में फेल! सिर्फ 385 यूनिट ही बिकीं

टेस्ला मॉडल S की खास बातें

सिनेमैटिक एक्सपीरियंस: इसमें 17-इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो 2200 x 1300 रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। ये लेफ्ट-राइट टिल्ट के साथ आती है। इसके ट्रू कलर्स, गेमिंग और मूवी के साथ पैसेंजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाते हैं।

योक स्टीयरिंग: इसकी बोल्ड अप्रोच आपको मॉडल S से एक ट्रू कनेक्शन देता है, जो बेहतर स्टीयरिंग फील और आपके डैश और सड़क की विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है। ब्रेक टैप करने पर ऑटोमैटिक ही सही डायरेक्शन के साथ यात्रा शुरू हो जाती है।

परफेक्ट एनवायरमेंट: कार के एयर वेंट पूरे केबिन में छिपे हुए हैं, जबकि ट्राई-जोन टेम्परेचर कंट्रोलर, वेंटीलेटेड सीटें और HEPA फिल्टरेशन कार में बैठने वाले पैंसजर्स को सही एनवायरमेंट प्रदान करते हैं।

री-डिजाइन सेकेंड रो: पीछे की सीट पर 3 एडल्ट के लिए बैठने की जगह, एस्ट्रा लेगरूम, हेडरूम और इंटीग्रेटेड स्टोरेज, वायरलेस चार्जिंग, एक स्टोवेबल आर्मरेस्ट भी दिया है। जो सभी पैसेंजर्स के कम्फर्ट में इजाफा करते हैं।

कई यूजफुल फीचर्स: इसमें टेस्ला आर्केड मिलता है जिसमें मल्टीपल गेम्स मिलते हैं। मल्टी-डिवाइस ब्लूटूथ से तुरंत कनेक्ट हो जाती हैं। इसमें वायरलेस और 36-वॉट USB-C चार्जिंग मिलती है। 22-स्पीकर, 960-वॉट ऑडियो सिस्टम, स्टूडियो-ग्रेड साउंड क्वालिटी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।