थ्रेसर मशीन के पलटने से दो लोग घायल
Bagpat News - किरठल गांव में एक थ्रेसर मशीन पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया गया और फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थ्रेसर मशीन गेहूं की कटाई के लिए आई थी और चालक ओम...

किरठल गांव में थ्रेसर मशीन पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। किरठल गांव में गेहूं की कटाई करने के लिए राजस्थान से थ्रेसर मशीन आईं हुई हैं। सोमवार सुबह खेत में गेहूं की कटाई करने के लिए जा रही एक थ्रेसर मशीन गहरी खाई में पलट गई, जिसके नीचे चालक ओम सिंह और साथ में बैठा हुआ गुलफाम निवासीगण राजस्थान दब गए। खेत में काम कर रहे लोगों ने चीख पुकार सुनकर दोनों को थ्रेसर मशीन के नीचे से निकाला। साथ में आए हुए उनके परिजन दोनों घायलों को बड़ौत सीएचसी में ले गए, जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।