Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 automatic launched at Rs 10 lakh

स्विफ्ट और पंच को टक्कर देने आ गई ये ऑटोमैटिक कार, इसमें 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी; बस इतनी रखी कीमत

  • फ्रांस की कंपनी सिट्रोन ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक C3 का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन में पेश किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 07:35 PM
share Share

फ्रांस की कंपनी सिट्रोन ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक C3 का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन में पेश किया है। ये शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल-टोन और शाइन डुअल-टोन वाइब पैक वैरिएंट में उपलब्ध रहेगी। बता दें कि इसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 10.27 लाख रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10, टाटा पंच जैसे मॉडल से होता है।

सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक की कीमतें
>> टर्बो शाइन AT वैरिएंट की कीमत - 9.99 लाख रुपए
>> टर्बो शाइन AT वाइब पैक वेरिएंट की कीमत - 10.12 लाख रुपए
>> टर्बो शाइन AT डुअल टोन वेरिएंट की कीमत - 10.15 लाख रुपए
>> टर्बो शाइन AT डुअल टोन वाइब पैक वेरिएंट की कीमत - 10.27 लाख रुपए

ये भी पढ़ें:BMW की न्यू जेन X3 जनवरी में होगी लॉन्च, पुराने मॉडल की तुलना में इतनी बदल जाएगी

सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक का इंजन
बात करें C3 के इंजन की तो इसमें सिट्रॉन बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस के तरह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का यूज किया गया है। जबकि इससे पहले केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था।

ये भी पढ़ें:रोल्स रॉयस की कलिनन फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा

सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक के फीचर्स
सिट्रोन C3 ऑटोमैटिकि वैरिएंट के फीचर्स मैनुअल वैरिएंट के समान ही हैं। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेडेट टर्न इंडीकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। कार के अंदर 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.2-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें मायसिट्रोन कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें