Gang Arrested for Train Robberies with Weapons GRP and RPF Capture Three Members ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGang Arrested for Train Robberies with Weapons GRP and RPF Capture Three Members

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Mathura News - यात्रियों से लूटे गए जेवरात और असलाह बरामदट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तारट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 18 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

ट्रेनों में असलाह के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से यात्रियों से लूटे गए जेवरात के साथ साथ असलाह भी बरामद हुआ है। शातिरों ने पूर्व में की गई लूटपाट की कई वारदातों का इकबाल भी किया है। गिरोह के खुलासे के बारे में सीओ रेलवे आगरा नजमुल हसन नकवी ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या आठ के अंतिम छोर पर लोहे के बक्से के पास जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने तीन संदिग्धों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली।

उनके कब्जे से एक रिंग पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, एक जोड़ी झुमकी पीली धातु, एक मंगल सूत्र के अलावा एक देशी तमंचा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने अपने नाम सतीश गुर्जर उर्फ राज गुर्जर निवासी नगला बिलौंठी थाना चिकसाना जिला भरतपुर, श्याम सिंह निवासी गांव हेलक थाना कुम्हेर जिला भरतपुर व जावेद अली उर्फ सोनू उर्फ लूलबैल मौहल्ला जीवन नगर पार्ट 1 नियरबाई सिक्का गैस एजेंसी सेक्टर 22 थाना खेडीपुल फरीदाबाद बताए। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि सतीश गुर्जर अपने साथियों के साथ ट्रेनों में असलाह के बल पर यात्रियों से लूटपाट करता था। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। बरामद माल गैंग द्वारा 12 फरवरी को दक्षिण एक्सप्रेस, 10 मार्च को यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व जीटी एक्सप्रेस से चोरी किया था। इसके साथ ही गिरोह के सदस्यों ने पूर्व में की गई लूट और चोरी की कई वारादातों का किया जाना स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शातिरों की गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक ललित कुमार भाटी, उप निरीक्षक शिवपाल सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार बालियान, उप निरीक्षक गौरव माल्या, आरपीएफ के उप निरीक्षक सुजीत सिंह चंदेल, एएसआई राजाराम मीना शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।