Tuberculosis Elimination Workshop Held at Purnea ANM School एएनएम स्कूल में संगोष्ठी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTuberculosis Elimination Workshop Held at Purnea ANM School

एएनएम स्कूल में संगोष्ठी

-फोटो-48 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यशाला टयूबरक्ल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
एएनएम स्कूल में संगोष्ठी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यशाला टयूबरक्लोसिस इलिमिनेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एएनएम स्कूल डॉ जोयल पैट्रिक लाल ने किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हेल्थ एक्सपर्ट अरुणेन्दू कुमार झा, डीपीएस राजेश शर्मा , डीटीसी राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में एएनएम स्कूल में कार्यरत टयूटर सोनू कुमार, ध्यानी ठाकुर एवं रजनीकांत ट्रेनर एवं दोनों वर्ष की छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा अलग अलग बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

साथ ही दोनों वर्ष की छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य विषयों पर छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई ताकि अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कुशलता को बढ़ा सकें। स्क्रीनिंग और परीक्षण वृद्दि, टीबी रोगियों के लिए पोषण सहायता, टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वालों के लिए देखभाल और सहायता की जानकारी प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।