आंधी-पानी के बाद कई जगह गिरे पेड़, बिजली बाधित
-फोटो : 40 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार की देव रात्रि आई आंधी तूफान से एक तरफ जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं कई जगह पेड़ पौधे ग

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार की देव रात्रि आई आंधी तूफान से एक तरफ जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं कई जगह पेड़ पौधे गिर गए। पेड़ की डालियां इस कदर टूट टूट कर धरती पर गिरने लगे जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गई तो एहतियात के तौर पर कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। मौसम सामान्य होने के बाद आपूर्ति चालू की गई। बताया गया कि हवा की चाल 40 से 50 किलोमीटर प्रत्येक घंटे हो गई थी। इस दौरान बैसा प्रखंड में 54.2 मिलीमीटर, जलालगढ़ में 42.8 मिलीमीटर, अमौर में 42.6 मिली मीटर, बरहरा कोठी में 35.02 मिलीमीटर तथा पूर्णिया में 3.4 मिलीमीटर वर्षा हुई।
हालांकि पूर्णिया के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में वर्षा हुई है। इधर शनिवार की सुबह से दोपहर तक मौसम कूल कूल रहा। अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 75 प्रतिशत और शाम की आद्रता 67 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के लिए एलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि रविवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश से बिहार के रास्ते बांग्लादेश तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है जिसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और पुरवइया हवा चलती रहेगी। -कैसा रहेगा रविवार:- ------------- -रविवार को पूर्णिया का मौसम थोड़ा अनिश्चित रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन में बादल छाए रहेंगे और आंशिक रूप से धूप निकल सकती है, जबकि रात में बिखरे हुए तूफान और गरज के साथ 60 फ़ीसदी बारिश होने की संभावना है। हवा की गति 15 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है और आर्द्रता 80 से 87 प्रतिशत रहने की संभावना है। -खराब मौसम का साइड इफेक्ट:- ------- -शुक्रवार रात तेज रफ्तार से चल रही हवा के कारण सड़क पर आधा दर्जन पेड़ गिर गए। वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। मोर्निंग स्कुल होने के कारण सुबह सुबह बच्चे अपने अपने स्कूल जाने लगे। इस दौरान स्कूल वाहन, प्राइवेट वाहन एवं अभिभावकों को बाइक ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान थाना चौक से सर्किट हाउस जाने वाली सड़क पर रंगभूमि के आसपास एक पेड़ गिर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज रफ्तार से चल रही हवा के कारण शहर के कई मोहल्लों में रात भर बिजली गायब रही। -मक्का किसानों की परेशानी:- तेज रफ्तार हवा आंधी तूफान के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लगे मक्का की फसल खेत में गिरने से किसानों में चिंता बढ़ गई है। पानी में मक्का भींगने से खराब होने की संभावनाएं बनी हुई है। आम लीची का फल नीचे गिर गया। ----------------------- -वी के झा बने मौसम कार्यालय प्रभारी : ----------------------- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्णिया स्थित मौसम विज्ञान कार्यालय पूर्णिया के कार्यालय प्रमुख अधिकारी दिनेश कुमार भारती का मौसम वैज्ञानिक- ए से मौसम वैज्ञानिक -बी में प्रोन्नति मिलने पर उनका स्थानान्तरण मौसम केंद्र आइजॉल (मिजोरम) में हो गया है। उनके लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल में मौसम कार्यालय का कार्य पुरानी भवन से पोर्टा केबिन में शिफ्ट हुआ, रडार के कार्य में भी प्रगति हुई जैसे रडार के लिए सॉइल टेस्टिंग इत्यादि एवं आरएस/आरडब्ल्यू मौसम उपकरण की भी स्वीकृति मिली है। पूर्णिया के मौसम विज्ञान कार्यालय पूर्णिया का प्रभार श्री वी के झा को विधिवत सौंपा गया। मौके पर साथ में राकेश कुमार, राहुल कुमार, विराट कृष्णा, धीरज गांधी एवं आलोक कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।