खुलासा! नए अवतार में आ रही BYD की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, 400 km से ज्यादा मिलेगा रेंज
बीवाईडी Atto 3 का फेसलिफ्टेड वर्जन ऑफिशियल तौर पर सामने आ गया है। नई ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी में शानदार बाहरी डिजाइन अपडेट के साथ ADAS सूट दिया गया है।

बीवाईडी Atto 3 का फेसलिफ्टेड वर्जन ऑफिशियल तौर पर सामने आ गया है। हालांकि, इंटीरियर की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं। नई ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी में शानदार बाहरी डिजाइन अपडेट के साथ ADAS सूट दिया गया है। इसके अलावा, फेसलिफ्टेड ईवी के फ्रंट एंड में एक बड़ा ट्रेपोजॉइडल एयर डैम है। वहीं, ईवी में नया 18-इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।
कुछ ऐसी है डिजाइन
बता दें कि डी-पिलर अब थोड़े काले हो गए हैं। वहीं, पीछे की ओरडुअल ब्रेक लाइट, एक नया डिजाइन किया गया रियर बम्पर के साथ नया रूफ स्पॉइलर दिखाई देता है। जबकि टेल-लैंप में डायनामिक टर्न सिग्नल के साथ नए इंटरवीविंग एलईडी सिग्नेचर भी मिलते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG ZS EV
₹ 18.98 - 25.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Harrier EV
₹ 22 - 25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू है ईवी की सेफ्टी
दूसरी ओर Atto 3 फेसलिफ्ट में एक "गॉड्स आई सी" एडीएएस सिस्टम दिया गया है। यह विंडशील्ड के नीचे थ्री-कैमरा ब्लॉक, 4 सराउंड-व्यू कैमरे, 5 लॉन्ग-रेंज कैमरे, 5 एमएम-वेव रडार, 12 अल्ट्रासोनिक रडार और एसयूवी के चारों ओर 29 सेंसर का यूज करता है।
400 किमी से ज्यादा है रेंज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत-स्पेक Atto 3 में 60.5kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 420km की रेंज देने का दावा करता है। कंपनी ने अभी तक Atto 3 फेसलिफ्ट के लिए अपनी सटीक लॉन्च को कंफर्म नहीं किया है। बता दें कि नई Atto 3 के भारत में भी आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।