ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया
Rampur News - इमरता गांव में पुलिस ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया। महिलाओं के विरोध के बावजूद, पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत किया। कब्जा मुक्त जमीन को आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए ग्राम...

इमरता में ग्राम समाज की भूमि से पुलिस ने अवैध कब्जा हटवा दिया। इस दौरान विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने समझाकर किसी तरह शांत किया। कब्जा मुक्त जमीन को ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया है। विकासखंड क्षेत्र के इमरता गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जगह को चिन्हित किया।
लेकिन गांव की कुछ महिलाएं चिन्हित जमीन को अपना बताकर निर्माण का विरोध करने लगी। सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम थाने पहुंची और थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल से पैमाइश के लिए फोर्स मांगी। थाना अध्यक्ष ने चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर मौके के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने पैमाइश कर जगह को चिन्हित किया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें समझा कर मामले को शांत कराया। 2 घंटे तक चली पैमाइश के दौरान तमाम ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। पैमाइश के बाद उक्त जगह को आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अवैध कब्जा करने वालों को जगह पर पुन कब्जा न करने की हिदायत दी। इस मौके पर पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ग्राम प्रधान मोहम्मद अफजाल, समाजसेवी मोहम्मद शानिव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।