मदरसे में घूमने निकले तीन छात्रों को पुलिस ने किया बरामद
Meerut News - रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव स्थित मदरसे से गायब हुए तीन छात्रों को पुलिस ने मेरठ से बरामद कर लिया है। छात्रों के गायब होने की गुमशुदगी मुजफ्फरनगर के इरफान ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के...

रोहटा। रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव स्थित मदरसे से रविवार दोपहर बाद गायब हुए तीन छात्रों को पुलिस ने मेरठ से बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रों का मेडिकल कराकर सीडब्लूसी के समक्ष पेश करने की बात कही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार बघेल ने बताया कि रविवार दोपहर बाद पूठखास गांव स्थित मदरसे से तीन छात्र संदिग्ध हालात में गायब हो गए थे। मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी इरफान ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर सोमवार को गायब छात्रों को मेरठ में लोहियानगर से बरामद कर लिया। छात्रों ने पूछताछ में यहां घूमने आने की बात कही। पुलिस ने छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल के बाद छात्रों को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।