नए अवतार में हुई बजाज पल्सर 220F की एंट्री, अब मिलेगा फुली डिजिटल क्लस्टर; जानिए कीमत
बजाज हाल के दिनों में अपनी पूरी पल्सर लाइनअप में लगातार बदलाव कर रही है। इसी क्रम में अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर बजाज पल्सर 220F के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है।
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज हाल के दिनों में अपनी पूरी पल्सर लाइनअप में लगातार बदलाव कर रही है। इसी क्रम में अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर बजाज पल्सर 220F के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड 2024 पल्सर 200F में अब ग्राहकों को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, अपडेटेड पल्सर 200F में एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है। लॉन्च हुए अपडेटेड पल्सर की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है जो मौजूदा मॉडल से 25,000 रुपये महंगा है। आइए जानते हैं अपडेटेड पल्सर के फीचर्स के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर मेकेनिकल डिपार्टमेंट की बात करें तो अपडेटेड 2024 मॉडल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अपडेटेड पल्सर 200F में मौजूदा मॉडल की तरह 220cc का एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500 आरपीएम पर 20.11 bhp की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि अपडेटेड 220F बजाज पल्सर रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है।
एडवांस्ड हार्डवेयर से लैस है बाइक
बता दें कि साल 2022 में कंपनी ने कहा था कि वह पल्सर 220F को बंद करने वाली है। इसका कारण था कि कंपनी ने इस समय बजाज पल्सर 250F को लॉन्च किया था जो अधिक पावरफुल और एडवांस्ड हार्डवेयर के साथ लॉन्च हुई थी। हालांकि, अगर अपडेटेड बजाज पल्सर 220F की बात करें तो इसमें बेहद कंफर्टेबल सीट्स दिया गया है। इसके अलावा, अपडेटेड बाइक के हैंडल को थोड़ा आगे की ओर शिफ्ट किया गया है। जबकि अपडेटेड पल्सर 200F का व्हील-बेस भी लंबा है। बता दें कि बजाज पल्सर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।