मोबाइल देकर बच्चों को भोजन की न डालें आदत : डॉ. अंबुज
Prayagraj News - धर्मा ए लर्निंग फाउंडेशन ने रविवार को विशेष बच्चों के स्वास्थ्य और देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबुज त्रिपाठी ने ऑटिज्म, सीपी और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के...
तुलाराम बाग स्थित धर्मा ए लर्निंग फाउंडेशन की ओर से रविवार को विशेष बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और देखभाल पर केंद्रित जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबुज त्रिपाठी ने ऑटिज्म, सीपी व डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास और उचित देखरेख की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को मोबाइल देकर उन्हें खाने-पीने की आदत बिल्कुल न डालें। धैर्य के साथ बच्चों के हाव-भाव और व्यवहार पर ध्यान दें। उम्र के अनुसार उन्हें पौष्टिक भोजन दें। डॉ. भाष्कर मिश्रा ने बच्चों के बोलने-सुनने से संबंधित समस्या के निदान में थेरेपी के महत्व पर प्रकाश डाला।
अभिभावकों ने बच्चों की समस्याओं से सबंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम 120 से अधिक विशेष बच्चे मौजूद रहे। आभार ज्ञापन डॉ. रिचा मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।