Birthday celebration turned into mourning 6 year old girl died after being shot in celebratory firing in patna मातम में बदला बर्थडे का जश्न, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 6 साल की बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBirthday celebration turned into mourning 6 year old girl died after being shot in celebratory firing in patna

मातम में बदला बर्थडे का जश्न, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 6 साल की बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपित अखिलेश राम के घर बर्थडे पार्टी थी। पार्टी में ही हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत हो गई। आरोपित अखिलेश को दो कट्टा और छह जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
मातम में बदला बर्थडे का जश्न, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 6 साल की बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पटना के फतुहा में पचरुखिया थाने के जमनपुरा गांव में शनिवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक 6 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अखिलेश राम को दो कट्टा और छह जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी-2 अभिनव कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात जमनपुरा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान अखिलेश राम द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में 6 वर्षीया रिया के सिर में गोली लग गई।

घायल बच्ची को तुरंत पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था। परिजनों की सूचना पर पचरुखिया थाने की पुलिस ने आरोपित अखिलेश राम को दो कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित अखिलेश राम के घर बर्थडे पार्टी थी। पार्टी में ही हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पेट से बाहर निकल आया आंत; मौत

वहीं धनरुआ के मुरादचक बरनी में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में घायल युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में रविवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान धनरुआ के पथरहट निवासी भूषण कुमार के पुत्र रवि कुमार उर्फ हितेश (22) के रूप में हुई है। वह रिश्ते में दूल्हे का फूफा था। 12 मई की रात मुरादचक बरनी में रामजी प्रसाद की पुत्री की शादी थी। बारात पालीगंज के लालगंज सेहरा गांव से आई थी।