Hindi Newsऑटो न्यूज़Godavari Electric Motors extended battery warranty for its Electric vehicles check all details here

5 साल में रौंदकर 50,000km दौड़ाइए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिक्कत हो तो फ्री में ठीक कराइए; कंपनी ने बढ़ाई वारंटी

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) ने अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए बैटरी की वारंटी बढ़ा दी है। एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज में यह बढ़त कंपनी के अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी पर भरोसे को दर्शाता है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानThu, 25 April 2024 07:13 PM
share Share

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इक्विपमेंट बनाने वाली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने आज अपने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स की ईब्लू (eblu) रेंज के लिए बैटरी वारंटी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह कदम ग्राहकों को मानसिक शांति प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता और अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी की बेहतर गुणवत्ता और उसके लंबे जीवन काल में कंपनी के विश्वास को दर्शाता है।

ये भी पढ़े:अपना बजट रखिए तैयार! 3 जुलाई को शोकेस होगी लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा

5 साल या 50,000 किमी. की वारंटी

25 अप्रैल 2024 की प्रभावी तिथि से गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की ईवी टू-व्हीलर ईब्लू फियो रेंज (eblu Feo range) में बैटरी की वारंटी को 5 साल या 50,000 किमी. (जो भी पहले हो) तक बढ़ाया गया है। इसी तरह कंपनी के EV थ्री-व्हीलर रेंज ईब्लू रूजी (eblu Rozee) और ईब्लू रीनो (eblu Reino) के लिए बैटरी वारंटी को अब 5 साल या 80,000 किमी. (जो भी पहले हो) हो गई है। ये नई वारंटी पीरियड भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में सबसे लंबी अवधि में से एक है।

गोदावरी के सीईओ ने क्या कहा?

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) का नजरिया ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करके सस्टनेबल मोबिलिटी में बदलाव को तेज करना है, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल हों, बल्कि विश्वसनीय, किफायती और परेशानी से मुक्त भी हो।

सीईओ ने कहा कि इंडस्ट्री की सर्वोत्तम बैटरी वारंटी प्रदान करके हम इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य में अपने अटूट विश्वास और इसके व्यापक रूप से अपनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कदम हमारी मूल भावना और ग्राहकों को वैल्यू प्रदान करने के लिए इनोवेशन की हमारी निरंतर खोज का एक प्रमाण है।

ये भी पढ़े:झटका! 1 जून से महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की कारें, मौका रहते सस्ते में खरीद लीजिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें