Residents Demand Completion of Incomplete Road Construction in Khunti बिचागुटू से रांगरोंग सड़क अधूरी, आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग परेशान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsResidents Demand Completion of Incomplete Road Construction in Khunti

बिचागुटू से रांगरोंग सड़क अधूरी, आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग परेशान

खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में लांदूप पंचायत अंतर्गत बिचागुटू से रांगरोंग तक की सड़क का निर्माण कार्य महीनों से अधूरा है। ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण जल्दी पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
बिचागुटू से रांगरोंग सड़क अधूरी, आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग परेशान

खूंटी, संवाददाता। मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप पंचायत अंतर्गत बिचागुटू से रांगरोंग तक जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है। इस कारण आसपास के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को दैनिक आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इस 4.85 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण संगठन (आरईओ) विभाग द्वारा बिचागुटू से रंगरोंग होते हुए बनियाडीह, बिरडीह और तोताडीह तक किया जा रहा था। निर्माण स्थल पर एजेंसी द्वारा लगाए गए बोर्ड पर कार्य प्रारंभ होने की तिथि 4 मार्च 2024 और कार्य समाप्ति की तिथि 3 दिसंबर 2024 अंकित है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी ने सड़क के सुदृढ़ीकरण के नाम पर जेसीबी से सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया और उसके बाद से निर्माण कार्य को बीच में ही छोड़ दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि बोर्ड पर कार्य समाप्ति की तिथि बीत जाने के बाद भी सड़क जर्जर हालत में है और कोई काम नहीं हो रहा है। महीनों तक निर्माण कार्य ठप रहने से परेशान ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक रामसूर्या मुंडा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सांसद और विधायक से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को इस जर्जर अवस्था में छोड़ दिए जाने के कारण वाहनों का आवागमन अत्यंत मुश्किल हो गया है। आए दिन इस खस्ताहाल सड़क पर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। दुख की बात यह है कि इस सड़क पर पहले भी एक व्यक्ति की दुर्घटना में जान जा चुकी है। सांसद को ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख ग्रामीणों में बोरजो मुंडा, सागर मुंडा, सुखदास मुंडा, लोहर सिंह मुंडा, राजा मुंडा और संबंधित गांवों के ग्राम प्रधान शामिल थे। ग्राम प्रधान मोरगा मुंडा ने इस गंभीर मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है और संवेदक द्वारा कार्य पूर्ण होने का बोर्ड भी लगा दिया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः कागजों में इस सड़क निर्माण को पूर्ण दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है, जिसके कारण ही महीनों से यह सड़क अधूरी पड़ी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण को पूरा कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस दैनिक परेशानी से मुक्ति मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।