TVS Exports in March 2024 Star City 125 in the Lead check details here विदेशियों के दिमाग में घुसी TVS की ये सस्ती बाइक, देश के बाहर 42% यही बिक रही; 67kmpl का माइलेज है वजह, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Exports in March 2024 Star City 125 in the Lead check details here

विदेशियों के दिमाग में घुसी TVS की ये सस्ती बाइक, देश के बाहर 42% यही बिक रही; 67kmpl का माइलेज है वजह

67kmpl का माइलेज देने वाली TVS की सस्ती बाइक स्टार सिटी विदेशियों के दिमाग में घुस गई है। टीवीएस के पोर्टफोलियो में देश के बाहर बिक्री में इस मॉडल की हिस्सेदारी अकेले 42% है। आइए इसकी निर्यात रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 02:15 AM
share Share
Follow Us on
विदेशियों के दिमाग में घुसी TVS की ये सस्ती बाइक, देश के बाहर 42% यही बिक रही; 67kmpl का माइलेज है वजह

मार्च 2024 में टीवीएस का निर्यात (TVS export) 26.71% बढ़कर 81,846 यूनिट हो गया, जो मार्च 2024 में बेची गई 64,591 यूनिट से ज्यादा था। यह 17,255 यूनिट की मात्रा वृद्धि थी। निर्यात लिस्ट में नंबर-1 पर स्थान पर स्टार सिटी 125 थी, जिसकी पिछले महीने 34,897 यूनिट बेची गईं। मार्च 2023 में स्टार सिटी 125 की मात्र 27,136 यूनिट शिप की गई थी, जो 28.60% की वृद्धि है। इस मॉडल के पास अकेले 42.64% हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:TVS के इस स्कूटर पर टूट पड़ी जनता, अपाचे, रेडर और मोपेड भी इसके आगे फेल

अपाचे का निर्यात भी सालाना आधार पर 5,036 यूनिट से 126.53% बढ़कर 11,408 यूनिट पर पहुंच गया, जबकि स्टार सिटी के निर्यात में सालाना 51.85% की वृद्धि हुई और इसके साथ इस मॉडल की शिपिंग 11,372 यूनिट पर पहुंच गई।

टीवीएस रेडर द्वारा निर्यात में अधिकतम सालाना वृद्धि का अनुभव किया गया, जो मार्च 2023 में बेची गई 3,346 यूनिट से मार्च 2024 में 161.36% की दर से बढ़कर 7,745 यूनिट हो गई।

पिछले महीने ज्यूपिटर का निर्यात 35.21% गिरकर 5,917 यूनिट हो गया, जबकि टीवीएस स्पोर्ट के लिए 45.91% की वृद्धि के साथ 5,625 यूनिट की वृद्धि दर्ज की गई।

लिस्ट में एनटॉर्क की 2,764 यूनिट और 496 यूनिट के साथ एक्सएल भी शामिल हैं। दोनों को सालाना आधार पर बड़े पैमाने पर गिरावट का सामना करना पड़ा है, जबकि पिछले महीने अपेक्षाकृत न्यू रोनिन की 416 यूनिट निर्यात की गई थीं।

अपाचे 310 की बिक्री 90 यूनिट से बढ़कर 166 यूनिट हो गई, जो कि सालाना आधार पर 84.44% की वृद्धि है, जबकि आईक्यूब का निर्यात मार्च 2023 में शिप की गई 0 यूनिट से पिछले महीने में 40 यूनिट रहा।

ये भी पढ़ें:5 साल में 50000km दौड़ाइए ये ईवी, दिक्कत हो तो फ्री में ठीक कराइए; बढ़ गई वारंटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।