Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Tata Nexon EV 45 launched at Rs 13.99 lakh in India check all details

न्यू बैटरी पैक के साथ आई 2024 टाटा नेक्सन EV, अब 489km तक दौड़ जाएगी; ₹14 लाख से कम है कीमत

2024 टाटा नेक्सन EV (2024 Tata Nexon EV) एक नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च हो गई है। अब ये ईवी 489km तक दौड़ जाएगी। इसकी कीमत 14 लाख रुपये से भी कम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 04:36 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी अपडेटेड नेक्सन ईवी (Nexon EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस अपडेट में 45kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जो चार्जिंग टाइम, ड्राइविंग रेंज और हाई वोल्टेज सेफ्टी को बढ़ाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई टाटा नेक्सन CNG, ट्विन-सिलेंडर के साथ 30 लीटर का बूट स्पेस; बस इतनी है कीमत

टाटा नेक्सन ईवी 45 की रेंजन्यू 45kWh बैटरी पैक की बात करें तो हमने इसे Curvv EV के साथ भी देखा था। इसमें 186wh/lit का क्लास-लीडिंग वॉल्यूमेट्रिक डेंसिटी और 15 प्रतिशत अधिक एनर्जी डेंसिटी है। इसकी चार्जिंग टाइमिंग 29 प्रतिशत (56 मिनट से 40 मिनट) तक कम है। पुराने मॉडल की रेंज 465km थी, जबकि इसके लिए कंपनी 489km का दावा करती है।

15 मिनट की चार्जिंग में 130km की रेंज

नेक्सन ईवी (Nexon EV) में अब 1.2C की तेज चार्जिंग दर है। 60kW से ज्यादा बड़े चार्जर से 40 मिनट में इस ईवी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह केवल 15 मिनट के चार्जिंग में 130km तक की रेंज देती है।

न्यू 'रेड #डार्क' वैरिएंट

टाटा नेक्सन ईवी (Nexon EV) में कई गजब फीचर्स मिलते हैं। इस खरीदने वाले ग्राहक अब 20,000 रुपये ज्यादा देकर काले और लाल कलर ऑप्शन में एक न्यू 'रेड #डार्क' वैरिएंट चुन सकते हैं। इसके अलावा नेक्सन ईवी 45 (Nexon EV 45) मॉडल चार वैरिएंट क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड + में आती है।

ये भी पढ़ें:आ गई टाटा नेक्सन CNG, ट्विन-सिलेंडर के साथ 30 लीटर का बूट स्पेस; बस इतनी है कीमत

टाटा नेक्सन ईवी 45 की कीमत

इसके कीमत की बात करें तो 2024 Tata Nexon EV 45 की प्राइसिंग (ऑल इंडिया एक्स-शोरूम) क्रिएटिव 45 के लिए 13.99 लाख रुपये, फियरलेस 45 के लिए 14.99 लाख रुपये, एम्पावर्ड 45 के लिए 15.99 लाख रुपये और एम्पावर्ड + के लिए 16.99 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें