सुलतानपुर-दो बाइकों में भिड़ंत, तीन लोग घायल
Sultanpur News - मोतिगरपुर में लखनऊ-बलिया हाईवे पर पांडेबाबा बाजार के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मोतिगरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें...

मोतिगरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया हाईवे पर पांडेबाबा बाजार के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मोतिगरपुर थाने के बागसराय निवासी कुलदीप पुत्र महेंद्र (18), गाँव के ही विजय कुमार पुत्र शिवकुमार (18) व अपने रिश्तेदार सचिन पुत्र राम नेवाज (18), निवासी सुरजीपुर, कूरेभार के साथ एक ही बाइक से कादीपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वे पांडेबाबा बाजार के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे मनोज प्रजापति पुत्र जगन्नाथ प्रजापति (30), निवासी ढिगरा, बदलापुर, जौनपुर की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में कुलदीप, सचिन और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।