सुलतानपुर-साली की शादी में अधिक दहेज मिलता देख पति ने पत्नी को पीटा
Sultanpur News - दोस्तपुर के व्यासपुर गांव की मुद्रिका देवी ने पुलिस में शिकायत की है कि उनके पति पप्पू ने शादी में दहेज का सामान देखकर दहेज की मांग की। जब मुद्रिका ने इंकार किया, तो पप्पू ने तीन दिन तक उन्हें...

दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव की रहने वाली मुद्रिका देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी शादी 12 साल पहले पप्पू से हुई थी। 4 मई को उनकी छोटी बहन की शादी थी, जिसमें वह अपने पति के साथ गई थीं। आरोप है कि वहां शादी के दहेज का सामान देखकर पप्पू भी दहेज की मांग करने लगा, जबकि उसे अपनी शादी में उस समय के अनुसार दहेज मिला था। मुद्रिका देवी का आरोप है कि इसी बात को लेकर पप्पू ने उन्हें लगातार तीन दिनों तक मारा-पीटा, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को सूचना दी और उनके साथ जाकर मायके में इलाज करवाया और वह अभी वहीं रह रही हैं।
थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।साली की शादी में अधिक दहेज मिलता देख पति ने पत्नी को पीटा दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव की रहने वाली मुद्रिका देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी शादी 12 साल पहले पप्पू से हुई थी। 4 मई को उनकी छोटी बहन की शादी थी, जिसमें वह अपने पति के साथ गई थीं। आरोप है कि वहां शादी के दहेज का सामान देखकर पप्पू भी दहेज की मांग करने लगा, जबकि उसे अपनी शादी में उस समय के अनुसार दहेज मिला था। मुद्रिका देवी का आरोप है कि इसी बात को लेकर पप्पू ने उन्हें लगातार तीन दिनों तक मारा-पीटा, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को सूचना दी और उनके साथ जाकर मायके में इलाज करवाया और वह अभी वहीं रह रही हैं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।