29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार, जानें, मुहूर्त, पूजा-विधि, उपाय
- Second Monday of Sawan 2024 : सावन का दूसरा सोमवार जल्द ही पड़ने वाला है। इस दिन व्रत रख और शिव आराधना कर भक्त जन अपनी मन मांगी मुराद पूरी कर सकते हैं।
Second Monday of Sawan 2024 : सावन के महीने में विशेष शिव आराधना की जा रही है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और आराधना से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शिव कृपा से साधक सुखी, निरोगी और समृद्ध जीवन का आनन्द पाता है। सावन में जो श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-उपासना करता है। उसे भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि श्रावण माह का सनातन धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्त्व है। आइए जानते हैं सावन के अगले सोमवार की डेट, मुहूर्त, पूजा-विधि-
कब है सावन का दूसरा सोमवार?
सावन का दूसरा सोमवार कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन पड़ रहा है। 29 जुलाई के दिन सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा।
सोमवार पूजा का शुभ मुहूर्त
- पहला मुहूर्त- 04:17 ए एम से 04:59 ए एम
- दूसरा मुहूर्त- 06:17 ए एम से 07:50 ए एम
- तीसरा मुहूर्त 12:00 पी एम से 12:55 पी एम
- गोधूलि मुहूर्त- 07:14 पी एम से 07:35 पी एम
सावन सोमवार पूजा-विधि
स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। घर के मंदिर में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। भोग लगाएं। शिव चालीसा पढ़ें। ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।
सावन सोमवार उपाय
श्रावण के द्वितीय सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करनेसे शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। इस दिन शिव चालीसा का पाठ भी किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।