Ram Navami date 2025: चैत्र नवरात्रि पर एक तिथि का क्षय, जानें रामनवमी कब मनाई जाएगी
Ram Navami date 2025: इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में नवरात्रि पर पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है। अब रामनवमी की कब होगी, इससे जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें

चैत्र नवरात्रि इस साल 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस साल नवरात्रि 9 दिन के नहीं होंगे। इस बार नवरात्रि 8 दिन के होंगे। इस साल एक तिथि का क्षय होने के कारण नवरात्रि 8 दिन के होंगे। दरअसल इस बार पंचमी तिथि का क्षय है, इसलिए नवरात्रि की चतुर्थी और पंचमी तिथि एक ही दिन होगी। इसलिए इस बार आठ दिनों की होगी चैत्र नवरात्र। इस बार माता की सवारी अश्व पर आगमन तो भैंसा पर बैठ मां शेरावाली प्रस्थान करेंगी। चैत्र (वासंती) नवरात्र शुरू होने में कुछ दिन शेष हैं। मां शारदे की उपासना की तैयारी में श्रद्धालु जुट चुके हैं। आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना भक्त करेंगे। निर्णय सिंधु और पंचांगों के अनुसाल इस साल दो अप्रैल दिन बुधवार को चौथी और पंचमी की पूजा होगी। दोनों तिथि एक ही दिन है। इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च रविवार को है। कलश स्थापना प्रात:काल से मध्याह्न 2.25 तक किया जा सकता है। अभिजीत मुहूर्त (मध्याह्न) 11 बजकर 24 मिनट बजे से 12 बजकर 36 मिनट तक होगा।श्रद्धालुओं को शुभ मुहूर्त में ही कलश स्थापन करनी चाहिए।
6 अप्रैल को रामनवमी : इस बार पंचमी और चतुर्थी एक दिन होने के कारण रामनवमी 6 अप्रैल को होगी। एक दिन का अंतर पड़ जाने के कारण इस बार छह अप्रैल को चैत्र नवमी है। इस दिन भगवान राम की पूजा होगी। हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। रानवमी के दिन नवरात्र का पारण किया जाता है। जिनके अष्टमी होती है वो 5 अप्रैल को व्रत का पराण करेंगे। इसके अलावा जिन लोगों के नवरात्र की नवमी होती है, वो अष्टमी का व्रत 5 अप्रैल को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।