Hindi Newsधर्म न्यूज़akshaya tritiya rare rajyog after 100 year know what to buy on Akshaya Tritiya in hindi

अक्षय तृतीया पर 100 सालों बाद दुर्लभ राजयोग, जानें क्या खरीददारी रहेगी शुभ

akshaya tritiya kab hai: अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी के आभूषण, पीतल-कांसे के बर्तन, नया वाहन, भूमि खरीदना इस दिन शुभ माना गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।Mon, 28 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर 100 सालों बाद दुर्लभ राजयोग, जानें क्या खरीददारी रहेगी शुभ

अक्षय तृतीया इस वर्ष 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना गया है। तृतीया तिथि का प्रवेश 29 अप्रैल की रात 8:12 बजे से होगा और 30 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे तक तृतीया तिथि प्रभावी रहेगी। पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर एक दुर्लभ राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो लगभग 100 वर्षों बाद बन रहा है। अक्षय तृतीया को गजकेसरी राजयोग,राजयोग, रवि योग, चतुग्रही योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि एवं शोभन योग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहे हैं। यह दुर्लभ संयोग आकस्मिक धन लाभ और तरक्की के योग बना रहे हैं। अक्षय तृतीय पर मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है।

इस दिन क्या खरीदना शुभ है
घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार के पंडित दिनेश झा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी के आभूषण, पीतल-कांसे के बर्तन, नया वाहन, भूमि खरीदना इस दिन शुभ माना गया है। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित चुनी बाबा ने कहा कि इस दिन सोना व अन्य महंगी वस्तुएं खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि महंगी वस्तुएं खरीदना संभव न हो तो मिट्टी के बर्तन जैसे- मिट्टी के कुल्हड़, दीपक या अन्य बर्तन खरीदना भी शुभ फलदायक माना गया है। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित पिंकू झा और ऋषिकेश पांडे ने कहा कि अक्षय तृतीया को नए कार्यों की शुरुआत, निवेश, विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथि माना जाता है। इस दिन किए गए शुभ कार्य अक्षय फल प्रदान करते हैं। कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से अक्षय पुण्य और फल की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर करें ये 5 उपाय, सुख-समृद्धि घर आने की है मान्यता

क्या है सोना खरीदने का मुहूर्त
इस दिन गंगा स्नान और दान करने का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और मनु‌‌‌‌ष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंडित मिश्रा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से लेकर दोपहर 2:12 बजे तक रहेगा। इस दौरान सोने-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ और अक्षय फल प्रदान करने वाला माना जाएगा।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!
अगला लेखऐप पर पढ़ें